*निमंत्रण आया है, मामाजी शिवराजसिंह ने बुलाया है*
*पूर्व सीएम चोहान कर रहे 19 को पर्यावरण पर्व का भोपाल में आयोजन , शामिल होंगे प्रकृति ओर पर्यावरणप्रेमी, संकल्प के हुए 03 साल पूरे*
*पेटलावद के प्रजापति परिवार को दिया निमंत्रण पत्र,निभाया पेटलावद से मामाजी ने नाता*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। 3 दिसंबर 2023 को आए मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के परिणाम के बाद भले ही भारतीय जनता पार्टी के द्वारा प्रदेश की बागड़ोर डॉक्टर मोहन यादव को सौंप दि है । लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री और लगातार क़ई सालों तक प्रदेश में सीएम का पद संभालने वाले शिवराज सिंह चौहान मांमाजी की लोकप्रियता में आज भी कोई कमी नही आई है
*योजनाओं के बूते विधानसभा जितायी अब लोकसभा की तेयारी*
ओर तो ओर स्वयं शिवराज सिंह चौहान अपने को मध्य प्रदेश की जनता से सीधा जुड़ा हुआ मानते हैं, और वह लगातार आम जनता से अपना जुड़ाव और प्रभाव दिखा भी रहे हैं। सीएम शिवराज सिंह चौहान के द्वारा अपने मुख्यमंत्रीत्वकाल में कई प्रकार की जनकल्याणकारी घोषणा की गई हैओर योजनाए चलाई गई है जो आज भी प्रदेश में भाजपा को मजबूती प्रदान कर रही है ओर इन्ही योजनाओं के दम पर फिर से 2023 में मप्र मे भाजपा कि सरकार बनी है । और वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव भी प्रदेश में श्री राम मंदिर की भव्य प्राण प्रतिष्ठा और इन्ही मुद्दों के दम पर लड़कर भाजपा मप्र की 29 लोकसभा सीटो को लड़ने की तेयारी भाजपा कर रही है ।
*पौधरोपण का लिया था सीएम ने संकल्प*
खेर वर्ष 2021 में 19 फरवरी को मा नर्मदा जयंती पर तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान मामाजी के द्वारा मां नर्मदा परिक्रमा यात्रा निकालते और इस परिक्रमा के दौरान शिवराज सिंह चौहान के द्वारा धरती माँ को हरीभरी करने और वृक्षारोपण का संकल्प लिया गया था ।
*03 साल से चल रहा संकल्प*
और उक्त संकल्प को पूरा करते हुए शिवराज चोहान उस दिन 19 फरवरी 2021 से प्रतिदिन एक पौधरोपण करते हुए उनके बिजी शेड्यूल के दौरान भी पार्टी या सरकारी आयोजन के कार्यक्रम भी पौधरोपण का कर्म आवश्यक रूप से जुड़ा रहता चला आया है।
*पर्यावरण पर्व का हो रहा आयोजन*
पूर्व सीएम मामाजी के प्रतिदिन पौधरोपण के इस संकल्प का आगामी 19 फरवरी 2024 को 03 वर्ष पूर्ण होने जा रहे है । और अपने संकल्प के 03 वर्ष पूर्ण होने पर मामाजी इस दीन को पर्यावरण पर्व के रूप में मनाने जा रहे है । और 19 फरवरी 2024 सोमवार को भोपाल के रविंद्र नाट्यगृह में दोपहर 11:30 बजे एक विशाल पर्यावरण पर्व कार्यक्रम का आयोजन मामाजी की अद्यक्षता में किया जा रहा है ।
*पर्यावरण, प्रकृतिप्रेमीयो का होगा जमावड़ा, आयोजन में होंगे शामिल*
उल्लेखनीय है कि इस पर्यावरण पर्व आयोजन में प्रकर्ति ओर पर्यावरण के क्षेत्र में प्रदेशभर में काम करने वाले क़ई लोगो ओर संस्थाओ ओर उनके प्रमुखो को भी निमन्त्रण पत्र आयोजन में शामिल होने के लिये आमंत्रित किया जा रहा है ।
*पर्यावरण पर्व में शामिल होने भेजा पत्र*
हमारे पेटलावद क्षेत्र के लिए भी बड़ा गौरव एवं सौभाग्य का विषय है कि पेटलावद के दामोदर कॉलोनी निवासी सुरेश प्रजापति जो कि वर्तमान में लायन्स क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष भी है को पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के द्वारा एक आमंत्रण पर भेजकर 19 फरवरी 24 को भोपाल में आयोजित होने वाले उक्त पर्यावरण पर्व में सम्मिलित होने के लिए निमंत्रण दिया गया है।
*पेटलावद से गहरा नाता निमन्त्रण देकर बढ़ाया मान*
उल्लेखनीय है कि सीएम शिवराज सिंह चौहान का पेटलावद से गहरा नाता रहा है और वह कई बार इस क्षेत्र में में सभाएं ओर और जनसंपर्क कर चुके हैं। वर्तमान में सीएम नहीं रहते हुए भी उनके द्वारा पेटलावद क्षेत्र से अपने लगाव को दोहराते हुए अपने द्वारे किये जारहे आयोजन में पर्यावरण प्रेमी के रूप में लायंस क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष सुरेश प्रजापति को अपना आयोजन में शिरकत करने के लिए आमंत्रण भेजकर पेटलावद का जो मान बढ़ाया है वो पूरे क्षेत्र के लिए गौरव का विषय है ।
*बेहद खुश हुआ प्रजापति परिवार*
इस सम्बंध में *सुरेश प्रजापति अध्य्क्ष लायन्स क्लब ग्रेटर* ने बताया कि मामाजी से नीमन्त्रण पत्र पाकर में ओर मेरा परिवार बेहद प्रश्नन है। ओर खुद को गोरांन्वित महसुस कर रहा है । इस निमंत्रण के लिये पूरा परिवार मामाजी शिवराज सिंह चोहान को धन्यवाद ज्ञापित करता है।