बंजारा समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री सेवालाल जी महाराज जी की जन्म जयंति मनाई गई*

Breaking Ticker

बंजारा समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री सेवालाल जी महाराज जी की जन्म जयंति मनाई गई*

 *बंजारा समाज के आराध्य संत शिरोमणि श्री सेवालाल जी महाराज जी की जन्म जयंति मनाई गई*

*समाज ने  मुख्यधारा में जुड़कर काम करने का लिया संकल्प*हुए क़ई आयोजन*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। नगर में 15 फरवरी को संत शिरोमणि सेवालाल जी महाराज की 285वीं जयंती समाजजनों ने बड़े ही उत्साह के साथ मनाई। बंजारा समाज और विमुक्त,घुमंतू और अर्ध घूमन्तू जनजाति समाजके महिलाएं, पुरुष, बच्चे ने आयोजित कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य कार्यक्रम नगर की शासकीय स्कूल के खेल मैदान में आयोजित हुआ। 


इस अवसर पर श्री श्याम जी नायक प्रमुख वक्ता, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक श्री विजेंद्रसिंह जी गोठी रतलाम विभाग के सह विभाग कार्यवाह आकाश जी चौहान, बंजारा समाज के जिलाध्यक्ष भरतसिंह राठोड़, जिला संयोजक पर्वत नाथ,जिला सह संयोजक कैलाश जी चौहान गजानंद  नायक, भारत नायक, कमलेश नायक, कन्हैया नायक, अजय पंवार, कैलाश नायक, टांडालाल नायक, बुधा मुछाल, रतन वडतिया, भोजराज नायक, रमेश भाई, हुकम नायक, श्रवण नायक,  चंदरसिंह हरूबा, प्रेम नायक, सकार नायक आदि मंचासिन थे। 

यहां सर्वप्रथम बंजारा समाज के आराध्य संत शिरोमणि सेवालाल जी महाराज के चित्र पर मंचासीन अतिथियों द्वारा माल्यार्पण कर पूजा अर्चना की गई। इसके बाद सभी समाज के प्रमुखों ने अपने अपने विचार व्यक्त किए। 


इस अवसर पर मुख्य वक्ता श्री धार से पधारे श्री श्याम जी नायक ने कहा संत सेवालाल महाराज की जयंती मनाए जाने के पीछे उद्देश्य है कि समाज में बढ़ते नशे की प्रवृत्ति पर अंकुश लगाना, अशिक्षा को दूर करना, सामाजिक एकता बनाए रखना, फिजूलखर्ची और दहेज का लेन-देन बंद कर सामूहिक विवाह अनिवार्य करना, मृत्यु भोज पूर्णत बंद करना जैसे उद्देश्य को समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा कर उन्हें इसके लिए तैयार करना है।

उन्होंने आगे कहा विमुक्त व घुमंतू जाति के लोगों द्वारा देश की आजादी में दिए गए बलिदान को कभी नहीं भूलाया जा सकता।

श्री नायक ने आगे कहा समाज शिक्षा, आर्थिक व राजनीति क्षेत्र में पिछड़ा हुआ है। इसके लिए समाज के लोगों को इस कमी को दूर करने के लिए उच्च शिक्षा प्राप्त करनी होगी। 

विमुक्त, घुमंतू जनजाति के इतिहास पर बोलते हुए मुख्य वक्ता श्री श्याम नायक कहा कि विमुक्त, घुमन्तु जनजातीय समाज ने समाज की विभिन्न प्रकार की जरूरतों को पूरा करने के लिए अलग-अलग काम घूम-घूम कर जिम्मे लिया था। घुमंतू समाज देशभक्त, स्वाभिमानी और सम्पन्न समाज है। आक्रांताओं से लड़ाई में घुमंतुओं का महत्वपूर्ण योगदान है। घुमंतू समाज के लोग देश के आर्थिक, धार्मिक, स्वतंत्रता सेनानी हैं। 

उन्होंने सभी से जातियों में न बंटने की अपील करते हुए कहा कि हम सभी विमुक्त घुमंतू समुदाय के लोग अपने अधिकारों के लिए एकत्रित होकर आवाज उठाएं। मतांतरण के बहकावे में न आएं। 

इस दौरान विभाग प्रचारक श्री विजेंद्रसिंह गोठी ने कहा आप और हम अलग नहीं हैं। हममें कोई छूत-अछूत नहीं हैं, हम सब एक हैं, आपके और हमारे महापुरुष एक हैं। हमारा रक्त का संबंध है। सभी को शिक्षा, आवास जैसी मूलभूत समस्याओं के समाधान के लिए हम सब मिलकर कार्य करेंगे। 

रतलाम विभाग के विभाग कार्यवाह श्री आकाश चौहान ने कहा विमुक्त, घुमंतू, अर्द्धघुमंतु, जनजाति समाज को मुख्यधारा में लाना जरूरी है। हम शासन-सरकार या राजनैतिक दलों के लोग नहीं हैं। हमारा उद्देश्य सर्व विमुक्त घुमन्तु समाज के लोगों के उत्थान, कल्याण, विकास एवं उनकी समास्याओं के लिए कार्य करने का है। हम सभी मिलकर शासन-प्रशासन तक आपके हित के लिए आवाज उठाने का कार्य करेंगे। 

बंजारा समाज के महिला पुरुष और बच्चों ने मिलकर नगर में एक भव्य शोभायात्रा भी निकाली। यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। यात्रा का जगह जगह कई सामाजिक संगठनों ने स्वागत भी किया। यात्रा स्कूल ग्राउंड से शुरू होकर गांधी चौक, कहार मोहल्ला पीपाड़ा गली, झंडा बाजार, गणपति चौक, सीटी केमिस्ट गली, महाकाल पथ, नया बस स्टैंड, पुराना बस स्टेंड होते हुए पुनः स्कूल ग्राउंड पहुंचकर समाप्त हुई।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"