एकता बस पलटने से कई यात्री हुवे घायल,,, घायलों का इलाज जारी,,,,समाज सेवियो ने की मदद,, ,,,,, प्रशासन पहुंचे मौके पर,,,,, डॉक्टरों की टीम ने किया तत्काल इलाज

Breaking Ticker

एकता बस पलटने से कई यात्री हुवे घायल,,, घायलों का इलाज जारी,,,,समाज सेवियो ने की मदद,, ,,,,, प्रशासन पहुंचे मौके पर,,,,, डॉक्टरों की टीम ने किया तत्काल इलाज

 ,,,एकता बस पलटने से कई यात्री हुवे घायल,,,

 घायलों का इलाज जारी,,,,समाज सेवियो ने की मदद,, ,,,,, प्रशासन पहुंचे मौके पर,,,,,

डॉक्टरों की टीम ने किया तत्काल इलाज                   राजेश डामर,मनोज उपाध्याय,मनोज पुरोहित 

थांदला,,,,,उज्जैन  थांदला आ रही देपालपुर,थांदला एकता बस वाहन क्रमांकMP 13,P ,6219 पेटलावद मार्ग पर  भेरू घाट थांदला के समीप एकता बस असंतुलित होकर पलटी खा गई, जिसके करीब 20लोग घायल हुए हे तो 5 लोगो की हालात गंभीर बताई जा रही है….मौके पर थांदला पुलिस पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की मदद से थांदला हॉस्पिटल ले जाया गया घटना का पता चलते ही कई समाज सेवी ने मरीजों की मदद की घटना स्थल पर प्रशासन मौके पर पहुंचे थांदला अस्पताल में तत्काल डाक्टरो की पूरी टीम सहित पूरा स्टाफ घायलों का उपचार करने में लग गए 


बीएमओ डावर ने बताया कि मरीजों का इलाज किया गया कुछ गभीर मरीजों को रेफर किया  ये मरीजों के नाम हैं 

गीता करसिंह भूरिया, रेशमा पंकजडांगी, पंकज कातु डांगी, अलका प्रवीण अमलियार, बेरता मेड़ा,लाली बापू मेड़ा, हिया फलु मेड़ा,रेखा सरदार भूरिया, अंतू परेश राठौर, मानसिग पंडदा, मुक्ता धर्मेंद्र विश्वकर्मा, सुनीता लखन झाला, प्रवीण सोहन हटिला, दीपिका बाबू हटिला,रोशनी पप्पू अडखिया,गली डामोर,अनिता दिनेश खराड़ी,संदीप अशोक दर्जी,,कुंवर धनसिंह पवार,मनीषा धनसिग पवार, मनिका सोहन,रेखा अकू परमार, कपिल भूरिया,पायल मेड़ा, तरेज थॉमस मेड़ा,दीपक ठाकुर,पन्नालाल प्रजापत,भाविन राठौर, संकुंतला कमलेश  सभी का इलाज जारी है,,,, 


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"