विधारंभ संस्कार के साथ मनाया गया गायत्री पब्लिक हाई स्कूल बेडावा में बसंत पंचमी पर्व
राजेश डामर थांदला
ऐसी मान्यता है कि माघ महीने की शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि पर विद्या की देवी सरस्वती अवतरित हुई थी जिसे बसंत पंचमी पर्व के रूप में मनाया जाता है इस हेतु अधिकांश शैक्षणिक स्थानो पर विधा की देवी मां सरस्वती की पूजा अर्चना यज्ञ हवन आदि कर यह पर्व धूम धाम से मनाया जाता है साथ ही बसंत ऋतु की शुरुवात का आगाज भी आज के दिन से माना जाता है थांदला के समीपस्थ ग्राम बेडावा में गायत्री पब्लिक हाई स्कूल बेडावा के संचालक डॉक्टर लखनदास बैरागी व श्रीमती सीमा बैरागी के मार्गदर्शन में विद्यालय में मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर बच्चो को विद्यारंभ संस्कार करवाया गया जिसमें सभी बच्चों की पेन और काफियों की पूजा अर्चना की गई व सद्बुद्धि हेतु प्रार्थना की गई इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य टीटू डामोर राजेश डामर ,प्रकाश गरवाल,मनीष भाभर ,प्रकाश डामोर,रोहित कटारा, रतन डामोर,पूनम मुनिया, करण भूरिया,मोहन डांगी,अंकिता डामोर,सोनाली खराड़ी,गीता भूरिया,अनिता निनामा, आदि उपस्थित रहे पूजा अर्चना के बाद बच्चो को प्रसादी रूपी टोफिया वितरण की गई