निमाड़ मालवा अंचल को टंट्या मामा विश्व विद्यालय की सौगात तो मेघनगर ओर रतलाम के रेलवे स्टेशन होंगे ऊनन्त*

Breaking Ticker

निमाड़ मालवा अंचल को टंट्या मामा विश्व विद्यालय की सौगात तो मेघनगर ओर रतलाम के रेलवे स्टेशन होंगे ऊनन्त*

 *निमाड़ मालवा अंचल को टंट्या मामा विश्व विद्यालय की सौगात तो मेघनगर ओर रतलाम के रेलवे स्टेशन होंगे ऊनन्त*

*पीएम  नरेंद्र मोदी ने झाबुआ से मध्यप्रदेश को 7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं की सौगात दी*

(मनोज पुरौहित,मनोज उपाध्याय,राजेश डामर,,, 

 झाबुआ,,,, देश के यशस्वी  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी ने  रविवार 11 फरवरी को झाबुआ जिले के ग्राम गोपालपुरा में जनजातीय महा सम्मेलन कार्यक्रम के अवसर पर मध्य प्रदेश को 7550 करोड़ से अधिक के विकास परियोजनाओं का शिलान्यास एवं लोकार्पण कर सौगात दी। 


*मेघनगर ओर रतलाम स्टेशन होगा उननन्त*

 प्रधानमंत्री श्री मोदी ने इस अवसर पर रेलवे एवं नेशनल हाइवे अथोरिटी ऑफ इंडिया के तहत विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया। जिसमें रतलाम रेलवे के 27.15 करोड रूपये से होने वाले पुर्नविकास के अंतर्गत 12 मीटर चौड़ा फूट ओवर ब्रिज का निर्माण होगा, जिससे शहर के दोनों हिस्से का एकीकरण होगा। उन्होंने 25.18 करोड लागत से मेघनगर रेpलवे स्टेशन के पुन: विकास कार्य का शिलान्यास किया, जिससे स्टेशन उन्नत होगा तथा रेल यात्रा सुगम होगी।


प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 604 करोड रूपये की लागत वाली इन्दौर-देवास-उज्जैन रेलवे लाइन के दोहरीकरण परियोजना का लोकार्पण किया। इसी के साथ प्रधानमंत्री श्री मोदी ने 236.82 करोड की लागत से निर्मित इटारसी नॉर्थ साउथ ग्रेड सेपरेटर तथा 51 किलोमीटर लंबी बरखेड़ा बुधनी इटारसी लाइन 2137 करोड़ की लागत से निर्मित परियोजना राष्ट्र को समर्पित की।



          *जिले कोज दी सौगातें*

इन परियोजनाओं के अतिरिक्त प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सीएम राइस स्कूल रजला जिला झाबुआ लागत 27 करोड़, लिगेसी वेस्ट डंपिंग ग्राउंड का पुनरुद्धार परियोजना का लोकार्पण 25.19 करोड़ की लागत, तलावड़ा ड्रिकिंग वाटर परियोजना का लोकार्पण किया। इससे धार एवं रतलाम जिले के 1011 गांवों में पीने के पानी की व्यवस्था होगी। साथ ही प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी इंदौर संभाग के निमाड़ अंचल को 170 करोड़ की लागत से निर्मित होने वाले टंटिया मामा विश्वविद्यालय की सौग़ात दी।


          *हितग्राहियों को की राशि प्रदान*

 प्रधानमंत्री श्री मोदी ने सिंगल क्लिक से प्रधानमंत्री आहार अनुदान योजना की 1 लाख 50 हजार हितग्राहियो को प्रदान की। उन्होंने 1 लाख 75 हजार अधिकार अभिलेख  स्वामित्व योजना के अंतर्गत हितग्राहियो को प्रदान किए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री मोदी ने उक्त परियोजनाओं की चित्र प्रदर्शनी का अवलोकन किया। कार्यक्रम में विकास परियोजनाओं पर आधारित लघु फ़िल्म का प्रदर्शन हुआ।

          *इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*


 कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल श्री मंगु भाई पटेल, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव, केंद्रीय ग्रामीण विकास और इस्पात राज्य मंत्री श्री फग्गन सिंह कुलस्ते, केंद्रीय जनजातीय कार्य विभाग मंत्री श्री अर्जुन मुंडा, सांसद खजुराहो श्री वी डी शर्मा, सांसद श्री गुमान सिंह डामोर, मध्य प्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री श्री कुंवर विजय शाह, महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया, वन, पर्यावरण एवं अनुसूचित जाति विकास विभाग मंत्री श्री नागर सिंह चौहान, मुख्य सचिव श्रीमती वीरा राणा सहित मध्य प्रदेश शासन के वरिष्ठ अधिकारी गण सहित गणमान्य जन उपस्थित थे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"