*अभिभाषक संघ पेटलावद ने की प्रधान न्यायाधीश विधि सक्सेना से सोजन्य भेट*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। पेटलावद अभिभाषक संघ का प्रतिनिधी दल ने गुरुवार को प्रधान न्यायाधीश विधि सक्सेना से सोजनन्य भेट की ओर पेटलावद पधारने के लिये आमंत्रित भी किया । ।
*समस्याओं पर हुई चर्चा*
पेटलावद अभिभाषक संघ के द्वारा पेटलावद न्यायालय में स्टॉफ की कमी , रेकॉर्ड रूम बनाने , लायब्रेरी स्थापित करने और अन्य परेशानियों के निराकरण के लिये अभिभाषको एवं कर्मचारियों को आ रही दिक्कतें को लेकर प्रधान न्यायाधीश विधि सक्सेना से चर्चा भी की ।
*पुष्पगुच्छ देकर किया अभिन्नन्दन स्वागत*
अभिभाषक संघ के अध्यक्ष अनिल कुमार देवड़ा के साथ उपाध्यक्ष विजेंद्र जादौन सचिव , बलदेव सिंह राठौर ,वरिष्ठ अधिवक्ता नोटरी ओर अभिभाषक संघ पेटलावद के मार्गदर्शक राजेंद्र चतुर्वेदी , राहिल राजा मंसूरी एवं दीपक बैरागी के द्वारा शुक्रवार को जिला जज विधि सक्सेना से भेंट करते हुए उन्हें पुष्प कुछ भेंट करते हुए जिला जज का अभिन्नन्दन स्वागत किया ।
*जल्द हल होगी समस्याएं, जल्द करेंगे दौरा*
अभिभाषकों से भेट के दौरान जिला जज महोदय के द्वारा सकारात्मक रुख अपनाते हुए जल्द ही पेटलावद का दौरा करने और आ रही समस्याओं को जल्द ही समाप्त कर सुधार करने का आश्वासन दिया अभिभाषको को दिया।