तापते समय आग से झुलसने से वृद्ध की हुई मृत्यु

Breaking Ticker

तापते समय आग से झुलसने से वृद्ध की हुई मृत्यु

तापते समय आग से झुलसने से वृद्ध की हुई मृत्यु

राजेश डामर थांदला ,मनोज उपाधाय 
थांदला के समीपस्थ ग्राम बेडावा में शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश डामोर के बड़े पापा वरसिंह डामोर( 65) आज सुबह तकरीबन 5 से 6 बजे आग जलाकर ताप रहे थे तभी अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई आग से बचने को लेकर उन्होंने कोशिश भी की लेकिन आग बालों ओर ऊपरी हिस्से में ज्यादा फेल गई थी सुबह का समय था और वह शासकीय स्कूल के पीछे की तरफ रहते थे जिसकी वजह से उन्हें कोई देख नहीं पाया उन्हे शासकीय अस्पताल थांदला लाया गया वहा से उन्हें जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर रेफर किया गया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"