राजेश डामर थांदला ,मनोज उपाधाय
थांदला के समीपस्थ ग्राम बेडावा में शासकीय हाई स्कूल में पदस्थ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी दिनेश डामोर के बड़े पापा वरसिंह डामोर( 65) आज सुबह तकरीबन 5 से 6 बजे आग जलाकर ताप रहे थे तभी अचानक उनके कपड़ों में आग लग गई आग से बचने को लेकर उन्होंने कोशिश भी की लेकिन आग बालों ओर ऊपरी हिस्से में ज्यादा फेल गई थी सुबह का समय था और वह शासकीय स्कूल के पीछे की तरफ रहते थे जिसकी वजह से उन्हें कोई देख नहीं पाया उन्हे शासकीय अस्पताल थांदला लाया गया वहा से उन्हें जीवन ज्योति हॉस्पिटल मेघनगर रेफर किया गया जहा डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया