*गो सेवक नन्दलाल पुरौहित को एसडीएम ,नप ओर जनपद अध्यक्ष ने किया सम्मानित*
*मूक पशुओं कि सेवा और पीड़ित मानवता की सेवाकार्य को मिला सम्मान*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद,,गो माता ऐसा वर देती कायाकल्प कर देती, गो सेवा गोपाल सेवा के भाव से गायों, मूक पशुओं कि सेवा करने और पशुओं के बीमार होने या घटना दुर्घटना होने पर तत्काल सेवा के लिये उपलब्ध पेटलावद के गो भक्त और गो सेवक भाई नन्दलाल जी पुरौहित (नन्दू जी) की सेवाओं पर गो माता का आशीर्वाद मिला है । वही नन्दलाल जी पीड़ितों ओर असहायों की सेवा और शह्योग के लिये भी सदैव तत्तपर रहते है।
*एसडीएम ने दिया प्रशस्ति पत्र*
मूक पशुओं ओर गोसेवा कार्य के लिये नन्दलाल पुरौहित, पंकज पुरौहित ओर राजा भोयट को 26 जनवरी पर्व पर स्कूल ग्राउंड में आयोजित गरिमामयी कार्यक्रम में एसडीएम अनिल कुमार राठौर ने मोमेंटो ओर प्रशस्ति पत्र देकर सममानित किया ।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
मंच पर एसडीएम राठौर के साथ नप अध्य्क्ष ललीता योगेश गामड़, जनपद अध्यक्ष रमेश सोलंकी , सीएमओ आशा भण्डारी , सीईओ राजेश दीक्षित भी विशेष रुप से मौजूद रहे ।
*मिल रही बधाई*
श्री नन्दलाल ओर उनके सहयोगियों पंकज पुरौहित ओर राजा भोयट के सम्मानित होने पर परिजनों, ईस्ट , मित्रो , समाजजनों ने शुभकामनाएं ओर बधाई दी।