शासकीय सेवा में आकर किसी भी व्यक्ति द्वारा ईमानदारी से कार्य करके बेदाग सेवा से निवृत होना किसी भी कर्मचारी की सबसे बड़ी पूंजी होती है- तरूण जैन अनुविभागीय अधिकारी

Breaking Ticker

शासकीय सेवा में आकर किसी भी व्यक्ति द्वारा ईमानदारी से कार्य करके बेदाग सेवा से निवृत होना किसी भी कर्मचारी की सबसे बड़ी पूंजी होती है- तरूण जैन अनुविभागीय अधिकारी

 शासकीय सेवा में आकर किसी भी व्यक्ति द्वारा ईमानदारी से कार्य करके बेदाग सेवा से निवृत होना किसी भी कर्मचारी की सबसे बड़ी पूंजी होती है- तरूण जैन अनुविभागीय अधिकारी 

,,,नगर की विभिन्न संस्थाओं ने भी ललीत शर्मा का सम्मान किया,,,

 थांदला ,,,,,जो लोग सरकारी सेवा में आकर पूरी इमानदारी एवं लगन से अपना कार्य करते है उनकी सेवा भगवान की पूजा के समान ही होती है। उक्त उद्बोधन थांदला अनुविभागिय


अधिकारी राजस्व एवम भार साधक अधिकारी तरूण जैन ने व्यक्त किए सरकारी सेवा में आकर किसी भी व्यक्ति द्वारा ईमानदारी से काम करके बेदाग सेवा से निवृत होना किसी भी कर्मचारी की सबसे बड़ी पूंजी होती है। श्री जैन ने कहा कि ललीत शर्मा ने अपने सेवा काल में मंडी समिति में जिस निष्ठा से कार्य किया उसके लिए वे बधाई के पात्र है। उन्होंने अन्य कर्मचारियों से भी आह्वान किया कि वे ललीत शर्मा के जीवन से प्रेरणा लेकर अपना कार्य पूरी लगन और ईमानदारी से करें, ताकि मंडी समिति की छवि को और चार चाद लग सके।

सम्मान समारोह में क्षेत्र के उद्योग पति विनोद बाफना ने संबोधित करते हुए कहा कि यूं तो सरकारी नौकरी में एक तय समय सीमा के अंदर सेवानिवृत्त होना सुनिश्चित है। परंतु किसी सरकारी कर्मी द्वारा किए गए कार्य कभी सेवानिवृत्त नहीं होते। इन्हीं में से एक हैं ललित शर्मा जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान मंडी को एक नई ऊंचाई दी है। कार्यों के प्रति उनका लगाव समय पालन तथा अनुशासन के साथ-साथ थांदला मंडी समिति को उन्नत मंडी बनाने में उनका विशिष्ट योगदान रहा है।

 


उल्लेखनिय है की 42 वर्ष की सेवा अवधि पूर्ण कर सेवा निवृत हुए ललित शर्मा को आज स्थानीय मंडी प्रांगण में अनाज एवं कपास व्यापारी संघ द्वारा आयोजित सेवानिवृत्ति सम्मान समारोह में ललित शर्मा का सम्मान, अभिनंदन कर बिदाई दी गई।




 सम्मान समारोह में प्रबोध मोदी अनिल उजले प्रदीप गादिया जगमोहन राठौर ने भी संबोधित किया।

थांदला व्यापारियों द्वारा आयोजित  सम्मान समारोह में  सभी वक्ताओं ने सेवानिवृत हुए ललित शर्मा के व्यक्तित्व को सराहा व कहा की शासकीय सेवा में निष्कलंक सेवा निवृत्त होना बिरले व्यक्ति की प्रमुख निशानी है सम्मान समारोह में स्वागत भाषण मंडी सचिव जवानसिंह सोलंकी ने व संचालन राजेश वैद्य  ने तथा आभार अशोक तलेरा ने व्यक्त किया इस अवसर पर बड़ी संख्या में विभागीय कर्मचारी  व्यापारीगण तथा मीडिया कर्मी उपस्थित थे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"