शिव पार्वती विवाह और रुद्राक्ष वितरण के साथ 07 दिवसीय आयोजन होंगे* *अर्धनारीश्वर शिव महापुराण कथा का आयोजन*

Breaking Ticker

शिव पार्वती विवाह और रुद्राक्ष वितरण के साथ 07 दिवसीय आयोजन होंगे* *अर्धनारीश्वर शिव महापुराण कथा का आयोजन*

 *धूमधाम से निकली कलश ओर शोभायात्रा हुआ भव्य स्वागत*

*शिव पार्वती विवाह और रुद्राक्ष वितरण के साथ 07 दिवसीय आयोजन होंगे*

*अर्धनारीश्वर शिव महापुराण कथा का आयोजन*

*कमला बुआ आयोजक, चेला सोनल ओर अम्बिका सहित  समस्त धर्म प्रेमी जनता कर रही आयोजन, लेवे धर्म लाभ*

(मनोज पुरोहित)


पेटलावद ,,अब तक पेटलावद क्षेत्र में कई प्रकार की शिव कथाएं और शिव पुररण हो चुकी है लेकिन नगर में पहली बार कमला बुआ के नाम से विख्यात  कमलाबाई   के सौजन्य से अर्धनारीश्वर शिव पुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है जो नगर के लोगों के लिए बड़ी ही गौरवशाली बात है।


            *हो रहा आयोजन*

 भगवान  भूतभावन भूतेश्वर महादेव की पावन नगरी पेटलावद में भगवान शिव की अर्धनारीश्वर शिव पुराण कथा का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर शुक्रवार से 7दिसम्बर  गुरुवार   तक प्रतिदिन  दोपहर12 से 03 बजे  तक स्थानीय  मेला ग्राउंड कथाव्यास मालवा माटी में शारदा के वरदपुत्र पण्डित मनमोहन जी काश्यप अग्निहोत्री  के मुखारविंद से होने जा रही है ।  

      *कलश ओर शोभायात्रा का हुआ स्वागत*





 उक्त अर्धनारीश्वर शिव महापुराण कथा का शुभारंभ आज 1 दिसंबर शुक्रवार को बड़े ही भव्य तरीके से हुआ ।सुबह 8:00 बजे भगवान श्री नीलकंठेश्वर श्वर महादेव मंदिर  से कन्याओं  ओर महिलाओं के सर पर कलश रखकर विशाल कलश यात्रा निकाली गई।  उक्त कलश यात्रा में ढोल, बैंड, डीजे ,, रथ ओर बग्गी  से सुसज्जित होकर धर्म ध्वजा लेते हुए उक्त विशाल चल समारोह यात्रा और कलश यात्रा निकाली गई ।उक्त कलश यात्रा का जगह-जगह नगर में धर्म प्रेमी जनता ने स्वागत किया ।कलश यात्रा स्थानीय मेला ग्राउंड कथा स्थल पर पहुंचने के पश्चात विधि विधान पूर्वक पूजन करने के उपरांत आज  प्रथम दीन शिव महापुराण कथा का शुभारंभ हुआ।


            *होंगे क़ई आयोजन*

आयोजक कमला बुआ राजापूरा ओर  निवेदक चेला  सोनल ओर अम्बिका व सयोंजक समस्त धर्म प्रेमी जनता के संचालन में हो रही ईस अनूठी कथा का शुभारंभ 1 दिसम्बर को भगवान नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर  से सुबह 08 बजे विशाल कलश यात्रा के साथ होगा । वही आयोजन में श्री गणेश जी पूजन,   शिव पार्वती विवाह , महायज्ञ ओर महाआरती सहित महाप्रसादी वितरण के अलावा रुद्राक्ष वितरण का आयोजन भी होगा । 

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"