विधानसभा निर्वाचन 2023 के परिणाम घोषित झाबुआ से विक्रांत भूरिया , थांदला से वीरसिंह भूरिया एवं पेटलावद से निर्मला भूरिया हुए विजेता झाबुआ ,,,, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत 3 दिसम्बर रविवार को पॉलीटेक्निक कॉलेज झाबुआ में झाबुआ जिले की 03 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के मतों की गिनती विधानसभा क्षेत्रवार बनाए गए मतगणना कक्षों में की गई। गिनती के बाद संबंधित रिटर्निंग अधिकारियों ने चुनाव परिणाम घोषित किए।
विधानसभा क्षेत्र 193- झाबुआ से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी श्री विक्रांत भुरिया को मतगणना प्रेक्षक श्री आलोक कुमार कर एवं रिटर्निंग अधिकारी झाबुआ श्री हरिशंकर विश्वकर्मा ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया। श्री विक्रांत भुरिया अपने निकटतम प्रतिद्वंदी भारतीय जनता पार्टी श्री भानु भुरिया से 15 हजार 693 मतो से विजयी रहे।
विधानसभा क्षेत्र 194- थांदला से इंडियन नेशनल कांग्रेस प्रत्याशी श्री वीरसिंह भूरिया को मतगणना प्रेक्षक श्री मुनीष कुमार शर्मा एवं रिटर्निंग अधिकारी थांदला श्री तरुण जैन ने निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया, वे भारतीय जनता पार्टी के श्री कलसिंह भाबोर से 1 हजार 340 मतो से विजयी रहे।
विधानसभा क्षेत्र 195 पेटलावद से भारतीय जनता पार्टी से विजयी प्रत्याशी सुश्री निर्मला भूरिया को गणना प्रेक्षक सुश्री रीना मीह एवं रिटर्निंग अधिकारी पेटलावद श्री अनिल कुमार राठौर ने निर्वाचित प्रमाण पत्र प्रदान किया। वे इंडियन नेशनल कांग्रेस के श्री वालसिंह मेड़ा से 5 हजार 647 मतो से विजयी रही।