सरकारी रॉड मद की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर ओर जेसीबी* *जिला कलेक्टर हुडा ओर एसडीएम राठौर ने के निर्देश पर हुई कार्यवाही ,मा

Breaking Ticker

सरकारी रॉड मद की जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए अतिक्रमण पर चलाया बुलडोजर ओर जेसीबी* *जिला कलेक्टर हुडा ओर एसडीएम राठौर ने के निर्देश पर हुई कार्यवाही ,मा

 *राजस्व विभाग एक्शन मोड़ में तहसीलदार निगवाल ने  की बड़ी कार्रवाई*

*सरकारी रॉड मद की जमीन पर  अवैध रूप से बनाए गए   अतिक्रमण  पर चलाया बुलडोजर ओर जेसीबी*

*जिला कलेक्टर हुडा ओर एसडीएम राठौर  ने के निर्देश पर हुई कार्यवाही ,माफियाओं में हड़कंप*

(मनोंज पुरौहित)

पेटलावद,,नगरीय क्षेत्र एवं इसके आसपास में जमीनों के भाव आसमान छू रहे हैं और इसीलिए जमीन की 1 -1 इंच  जगह की कीमत लाखों रुपए आकि  जाती है । इसलिए भुमाफिया ओर अतिक्रमण करनेवाले साठगांठ करते हुए निजी और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करके लाखों करोड़ों रुपए के बारे न्यारे करना चाहते हैं। उल्लेखनीय हैकि  अतिक्रमण कर के  सरकारी तथा निजी भूमियों के खरीदने बेचने के  गोरखधंधे में बड़ी लंबी काली कमाई होती है । ओर यह धन्धा खूब फलफूल भी रहा है । इन सबके पीछे बड़ी शक्तियों ,रसूखदार ओर राजनीतिक लोगो का पर्दे के पिछे से सहयोग होता है । और इनकी ताकत और पहुच के दम पर क्षेत्र कि क़ई सरकारी बेशकिमति जमीनें भूमाफिया ओर अतिक्रमण की भेंट चढ़ चुकी है , ओर इन पर कोई कार्यवाही करने को तैयार नही है ।जिससे  इन भूमाफियाओं और अतिक्रमण कर्ताओं की ताकत दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है।


            *राजस्व विभाग एक्शन मोड़ में*


 लेकिन समय-समय पर राजस्व विभाग  और प्रशासन  इन अतिक्रमण कार्यों पर अपने कार्रवाई करता रहता है।  जब से पेटलावद क्षेत्र में तहसीलदार के रूप में हुकुम सिंह निगवाल और एसडीएम के रूप में आईएएस  अनिल कुमार राठौर पदस्थ हुए हैं तब से उनके द्वारा पेटलावद क्षेत्र में कई जगह  अतिक्रमण हटाते हुए सरकारी भूमियों को  भूमाफियाओ के कब्जे से मुक्त करवाया है। ओर शुक्रबार को फिर से एक  बडी कारवाही इन्होंने अंजाम दी है ।

               *बामनिया में हुई कार्यवाही*


 जी हां फिर से पेटलावद क्षेत्र के ग्राम बामणिया में  जिला कलेक्टर तन्वी हुड्डा के मार्गदर्शन तथाए सडीएम  अनिल कुमार राठौर के मार्गदर्शन में पेटलावद तहसीलदार हुकुम सिंह निघवाल ने राजस्व दलबल  के साथ मिलकर राजस्व शासकीय रोड मद  की जमीन पर से अवैध कब्जा हटाकर उसे जमींदोज  करने का मामला प्रकाश में आया है।

                   *ये है पूरा मामला*

  ग्राम बामनीया में अवैध रूप से मेला ग्राउंड में  शाश्किय रॉड मद का सरकारी सर्वे नंबर 110 / 1 रकबा  5.1520   में से रकबा 0.01 आरा पर मोती पिता सुरजी और 0.02 आरा पर  रामुनाथ पिता नागुनाथ ने सरकारी जमीन पर बड़ा अतिक्रमण करके निर्माण कार्य लंबे समय से किया जा रहा था।  ओर उक्त अवेध अतिक्रमण राजस्व विभाग के संज्ञान में आने पर   एसडीएम अनिल राठौड़ के निर्देश पर तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल द्वारा पूरे पुलिस प्रशासन पेटलावद तथा बामनिया चौकी प्रभारी श्री अनिल बघेल  , राजस्व निरीक्षक  रवि नर्गेश ,पटवारी यशवंत चौहानऔर राजस्व के सभी पटवारी और गिरदावर की संयुक्त कार्रवाई से अतिक्रमन पर बुलडोजर चलाकर  जमीदोज किया गया। कार्यवाही से पूर्व दोनो को सूचना पत्र जारी कर सुनवाई का मौका दिया और अतिक्रमण हटाने के लिए निर्दर्श ओर समय दिया गया ,ततपश्चात उक्त कार्यवाही की गई ।


             *इनका है कहना*

तहसीलदार निगवाल द्वारा बताया गया कि यह बेशकीमति सरकारी रॉड मद की भूमि है जिसकी लागत  करोड़ों  है जिसपर अवेध कब्जा किया गया था जिसे वरिष्ठ अधिकारीयो के निर्देश पर हटाया गया ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"