अवैध चिकित्सक पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे राजस्व विभाग को स्वास्थ्य विभाग की टीम

Breaking Ticker

अवैध चिकित्सक पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे राजस्व विभाग को स्वास्थ्य विभाग की टीम

 अवैध चिकित्सक पर कार्रवाई करने के लिए पहुंचे राजस्व विभाग को स्वास्थ्य विभाग की टीम

 बीएमओ व नायब तहसीलदार के द्वारा अवैध  तरीके से संचालित हो रहे दवा खाने को क्या सील,                 झाबुआ ,,मनोज उपाध्याय,,राजेश डामर,,,

 जिले सहित ग्रामीण अंचलों में अवैध चिकित्सकों की भरमार है, यह अवैध चिकित्सक छोटी से मोटी बीमारी का धड़ल्ले से इलाज करते हैं, और जब कैसे बिगड़ जाता है तो बड़ी हॉस्पिटल में ले जाने से भी नहीं चूकते है जिले में कई बार ऐसे मामले देखे गए हैं, हर बार इन अवैध चिकित्सकों पर कार्रवाई की जाती है लेकिन मामला फिर ठंडे बस्ते में चला जाता है, माही की गूंज को मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह 12:30 से 1:00 के मध्य खवासा  में कुमार मोहल्ले में संचालित हो रहे हैं अजीत राय की क्लीनिक व मेडिकल पर राजस्व विभाग व स्वास्थ्य विभाग की टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए क्लिनिक को सील कर दिया अपशिष्ट सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कार्रवाई में नायब तहसीलदार पलकेश परमार वह स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ डॉक्टर भवानसिंग डावर के साथ राजस्व विभाग के पटवारी वह कोटवाल


उपस्थित थे तो साथ में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र खवासा में पदस्थ डॉक्टर राकेश निनामा भी उपस्थित थे डॉ राकेश निनामा ने जानकारी देते हुए बताया कि नायब तहसीलदार साहब के निर्देश पर खवासा में संचालित हो रहे कुमार मोहल्ले में अजीत राय के क्लीनिक व मेडिकल पर जांच की गई जिसमें उनके सर्टिफिकेट आदि चेक किए गए तो मेडिकल पर भी उनकी बालिका के नाम से संचालित हो रहा वह भी उपस्थित नहीं थी हमारे द्वारा क्लिनिक को सील कर दिया है डॉ राकेश निनामा के अनुसार क्लीनिक चलाने के लिए सीएमएचओ कार्यालय से अनुमति लेनी पड़ती है उसके बाद ही आप क्लीनिक चला सकते हैं लेकिन वहां कोई ऐसे दस्तावेज हमें नहीं मिले इसलिए क्लिनिक को सील कर दिया है और आगामी  कार्रवाई बीएमओ साहब देख रहे हैं मामले को लेकर जब बीएमओ भुवानसिंग डावर से संपर्क किया तो उनका कहना है कि हमने क्लिनिक सील कर दिया है और जांच की जा रही है जो भी कार्रवाई होगी नियम अनुसार की जाएगी।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"