*धर्मनगरी में पहली बार अनूठी रूप में आयोजीत होने जा रही अर्धनारीश्वर शिव महापुराण कथा**
*कलश यात्रा ,शिव पार्वती विवाह और रुद्राक्ष वितरण के साथ 07 दिवसीय आयोजन*
*कमला बुआ आयोजक, चेला सोनल ओर अम्बिका सहित समस्त धर्म प्रेमी जनता कर रही आयोजन, लेवे धर्म लाभ*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद,,, धर्म नगरी पेटलावद में आये दिन धार्मिक सामाजिक आयोजन होते रहते है ।
*अर्धनारीश्वर स्वरूप है पूजनीय*
भारतीय संस्कृति सभ्यता और पुराणों में यह व्याख्या है कि जब प्रकृति का उद्भव हुआ और प्रकृति को संचालित कर आगे बढ़ाने के लिए भगवान ब्रह्मा के निवेदन पर शिव शंकर भोलेनाथ के द्वारा अपने आधे शरीर को पुरुष और आधे शरीर को मा प्रकृति पार्वती के रूप में अर्थात स्त्री के रूप में बनाते हुए अर्धनारीश्वर रूप लिया था और इस अर्धनारीश्वर रूप से प्रकृति का संचालन होता है ।
इसकी और पुरुष को मिलाकर संसार और अर्धनारीश्वर शिव शंकर भोलेनाथ की पूजा कथा की बड़ी महिमा वेद पुराणों में बताई गई है ।
*नगर में पहली बारऔर अनूठी कथा*
अब तक पेटलावद क्षेत्र में कई प्रकार की शिव कथाएं और शिव पुररण हो चुकी है लेकिन नगर में पहली बार कमला बुआ के नाम से विख्यात कमलाबाई के सौजन्य से अर्धनारीश्वर शिव पुराण कथा का आयोजन होने जा रहा है जो नगर के लोगों के लिए बड़ी ही गौरवशाली बात है।
*हो रहा आयोजन*
भगवान भूतभावन भूतेश्वर महादेव की पावन नगरी पेटलावद में भगवान शिव की अर्धनारीश्वर शिव पुराण कथा का आयोजन दिनांक 1 दिसंबर शुक्रवार से 7दिसम्बर गुरुवार तक प्रतिदिन दोपहर12 से 03 बजे तक स्थानीय मेला ग्राउंड कथाव्यास मालवा माटी में शारदा के वरदपुत्र पण्डित मनमोहन जी काश्यप अग्निहोत्री के मुखारविंद से होने जा रही है ।
*कलश यात्रा के साथ शुभारंभ,होंगे क़ई आयोजन*
आयोजक कमला बुआ राजापूरा ओर निवेदक चेला सोनल ओर अम्बिका व सयोंजक समस्त धर्म प्रेमी जनता के संचालन में हो रही ईस अनूठी कथा का शुभारंभ 1 दिसम्बर को भगवान नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से सुबह 08 बजे विशाल कलश यात्रा के साथ होगा । वही आयोजन में श्री गणेश जी पूजन, शिव पार्वती विवाह , महायज्ञ ओर महाआरती सहित महाप्रसादी वितरण के अलावा रुद्राक्ष वितरण का आयोजन भी होगा ।
*लेवे धर्म लाभ*
आयोजक कमला बुआ सहित समस्त ने नगर कि धर्म प्रेमी जनता से इस आयोजन कथा में पधारकर धर्म लाभ लेने की अपील करते हुये निमन्त्रन दिया है ।