,,,,,ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया गया ,,, दिवेश उपाध्याय ,अशोक गुर्जर,,, थांदला......कैथोलिक डाइसिस झाबुआ के थांदला चर्च में ख्रीस्त राजा पर्व धूमधाम से मनाया गया। प्रातः 9.30 बजे मिस्सा पूजा समारोह के साथ ख्रीस्त राजा पर्व प्रारंभ हुआ। मिस्सा पूजा के मुख्य याजक डायसिस के प्रशासक फादर पीटर खराड़ी थे तथा मुख्य प्रवचक थे फादर थोमस कैनेडी उन्होंने कैथोलिक कलीसिया में होने वाले 2025 की सामान्य जुबिली समारोह के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आनेवाला सामान्य जुबिली समारोह तीन चरणों में होगा। पहला चरण होगा परिषद वर्ष 2023 से प्रारंभ होगा और 2024 का वर्ष प्रार्थना का होगा। तथा वर्ष 2025 जुबिली का होगा जिसके अंतर्गत उत्सव तथा पवित्र देशों तथा पवित्र नगरों का भ्रमण एवम दर्शन करने के साथ समारोह पूर्वक मनाया जाएगा।
!इसी ख्रीस्त राजा पर्व से ख्रीस्त जयंती पर्व की भौतिक तथा आध्यात्मिक तैयारी में व्यस्त हो जाते हैं। जिसमे कैथोलिक ईसाई परिवार में जाकर ख्रीस्त जयंती अर्थात प्रभु येशु के जन्म का संदेश सुनाया जाता है। ख्रीस्त राजा पर्व किमिसा पूजा के बाद जुलूस नवापाड़ा कस्बा से संत फ्लोरा स्कूल एवम चर्च मोहल्ला होकर चर्च परिसर तक निकाला गया। जिसमे समाज जनों ने भाग लिया।ख्रीस्त राजा पर्व पर 56बालक बालिकाओं ने पहली बार पवित्र परमप्रसाद को ग्रहण किया। इस अवसर पर फादर पीटर खराड़ी के अलावा फादर थोमस कैनेडी फादर सोनू वसुनिया फादर पोल भूरिया फादर प्रेम डामोर फादर बासिल डामोर मिस्सा पूजा में उपस्थित थे
। फादर बासिल डामोर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा फादर प्रेम डामोर ने आभार माना। इस अवसर पर पल्ली सलाहकार के सचिव राजेंद्र बरिया एवम पल्ली सदस्यों मास्टर राजू बरिया मास्टरपूनिया सिस्टर टेसिना सिस्टर सिस्टर तपस्विनी मास्टर सिंगाड़ियाने सहयोग दिया।,,, माता मारिया समिति युवा तथा संगीत दल ने अपने भक्तिमय गीतों द्वारा समारोह को और अधिक आध्यामिक बनाया। बालक येशु संघ ने विशेष सहयोग देकर सफल बनाया।