राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग की संगोष्ठी के साथ शपथ विधि समारोह संपन्न
,,,शारदा चौहान,,,, झाबुआ,,संविधान दिवस पर रंभापु र में राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं महिला बाल विकास आयोग एवं अभिव्यक्ति साहित्य संस्था के संयोजन में स्थानीय पंचमुखी हनुमान मंदिर परिसर समरसता सम्मेलन संगोष्ठी का आयोजन किया गया। टीम के सदस्यों ने जिला मुख्यालय झाबुआ में बाबा साहेब आंबेडकर के आमदकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित कर संविधान के मूल्यों को जीवन में आत्मसात कर शपथ ली व सभी सदस्य रम्भा पुर पहुचै। संगोष्ठी का आयोजन यहां हुआ
आयोजन में मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रमोद तिवारी अध्यक्षता एम एल फूलपगारे प्रदेश उपाध्यक्ष सिनियर सिटिज़न विशैप अतिथि बीईओ बाबुसिंह नायक नैना सिंह नायक रहें। अतिथि दय भारत माता संविधान व डाक्टर भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की शुरुआत संबोधन में राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग के कार्य व संविधान दिवस पर आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डालते प्रदेश कार्यवाह अध्यक्ष अशोक बलसोरा ने महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर प्रकाश डाला।पीडी रायपुरिया हास्य व्यंग कविता से वातावरण में नव उल्लास जगाया।
महिला विंग की सक्रिय संभाग अध्यक्षा मोनिका सिसोदिया व जिला उपाध्यक्ष चम्पा सिगोड का विशेष सम्मान भी अभिव्यक्ति साहित्य संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष निसार पठान के संयोजन में किया गया।एम एल फूलपगारे राजस्थान से उदयपुर संभाग अध्यक्षा श्रीमती पूजा राठौड़ महावीर सिंह राठौड़ सेवानिवृत्त शिक्षा अधिकारी ने संविधान की प्रस्तावना की प्रति वितरण किया व संविधान व बाबा साहेब के बारे में विस्तार से बताया। बाबू सिंह नायक ने कहा संविधान की आत्मा अंबेडकर की साधना की उपज है।
आपने योग व दर्शन की बात समसता के मूल्यों में भी संविधान के नैतिक कर्तव्यों के पूरक हैं बताई। गोपाल खराड़ी सरपंच रातीमाली गणपत सिंह ढाकिया सरपंच चुडेली कैलाश असाडा वरिष्ठ शिक्षक जनशिक्षक सुंदर सिंह धमावत सहकारिता विभाग पूर्व प्रबंधक हेमन्तसिंह चौहान हमीर सिंह असाडा लोकेन्द्र कटारा आदि भी उपस्थित रहें। संचालन कार्यक्रम कन्वीनर निसार पठान रमभापुरी ने आभार अशोक बरसोरा ने माना।