श्री पंचमुखी बालाजी मंडल द्वितीय वर्षगाँठ को मनाएगा महोत्सव के रूप में*

Breaking Ticker

श्री पंचमुखी बालाजी मंडल द्वितीय वर्षगाँठ को मनाएगा महोत्सव के रूप में*

 *श्री पंचमुखी बालाजी मंडल द्वितीय वर्षगाँठ को मनाएगा महोत्सव के रूप में*

*आयोजनों को लेकर हुआ पोस्टर का विमोचन*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद।नगर के  प्रसिद्ध श्री पंचमुखी बालाजी हनुमान मण्डल , माधव कालोनी पेटलावद के द्वारा अल्प समय मे ही सुंदरकांड ओर  बच्चो को संस्कारित करने के लिये बाल सँस्कार शाला संचालित करते धार्मिक गतिविधियों में पूरे क्षेत्र में अलग पहचान बना ली है।


*मण्डल की हो रही चहुओर प्रशंसा, कर रहा बजंरगी  की सेवा*

उल्लेखनीय है सकल सुमंगल दायक रघुनन्दन  गुणगान , सादर सुनहि ते तरही भव सिंधु बिना  जलजान*  कि चौपाई को आधार बनाकर  नगर के इस  प्रसिद्ध सुंदरकांड मण्डल  के द्वारा श्री हनुमानजी  महाराज के श्री चरणों मे हर शनिवार और मंगलवार को सुंदरकांड का पाठ किया जाता है।  इस मण्डल की प्रस्तुति की चहुओर सराहना हो रही है। 

*द्वितीय वर्षगाँठ को महोत्सव के रूप में मनाने जारहा मण्डल*


आगामी  नव वर्ष 2024 के जनवरी माह में  मण्डल की स्थापना की द्वितीय वर्षगांठ आ रही है ओर इसीलिए द्वितीय वर्षगांठ  22 व 23 जनवरी को द्वितीय वर्षगाठ महोत्सव के रूप में मनाते हुए मंडल इस अवसर पर क़ई आयोजन करने जा रहा है। जिसमें महायज्ञ, खाटू श्याम भजन संध्या,संगीतमय सुंदरकांड ओर  महाआरती तथा महाप्रसादी वितरण जेसे आयोजन किये जावेंगे ।

*गरिमामयी तरीके से हुआ पोस्टर विमोचन*

अपनी द्वितीय वर्षगाँठ के आयोजनों को  लेकर    प्रचार प्रसार हेतु 25 नवमंबर शनिवार को  मण्डल के द्वारा सुंदरकांड का पाठ करते हुए भव्य रूप से पोस्टर विमोचन किया गया इस पोस्टर विमोचन में मुख्य अतिथि श्री पंचमुखी बालाजी मण्डल अध्य्क्ष, बाल सँस्कार शाला के अध्य्क्ष नीलेश सेन,  

रोहन इंटरप्राइजेज के रोहन जोशी, विशेष परामर्शदाता,  श्री गणेश सुंदरकांड मण्डल सारँगी के प्रमुख अविनाश उपाध्याय एडवोकेट , डाबड़ी क्षेत्र के ख्याति प्राप्त बजरंग भक्त लक्ष्मीनारायण बैरागी एडवोकेट की गरिमामयी उपस्थिति ओर कर कमलों से सम्पमन हुआ । इस अवसर पर मण्डल के समस्त सदस्यगण भी उपस्थित थे ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"