आकाशीय बिजली गिरने से एक कि हुई मौत, प्रशाषन अलर्ट* *अचानक मौसम में आया बदलाव ,हुई वर्षा*

Breaking Ticker

आकाशीय बिजली गिरने से एक कि हुई मौत, प्रशाषन अलर्ट* *अचानक मौसम में आया बदलाव ,हुई वर्षा*

 *आकाशीय बिजली गिरने से एक कि हुई मौत, प्रशाषन अलर्ट*

*अचानक मौसम में आया बदलाव ,हुई वर्षा*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद,,, ठंड के दिनों में मौसम ने अचानक करवट ली है, क्षेत्र में रविवार दोपहर पश्चात अचानक आसमान में घने बादल घिर आये और तेज गड़गड़ाहट के साथ बारिश शुरू हो  गई । अचानक बेमोसम हुई बारिश के चलते आम जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया । 

                    *एक कि हुई मौत*


 इसी बारिश के चलते आकाशीय बिजली गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी है । पेटलावद तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम  असलिया निवासी कानजी पिता लुंगजी कटारा 42 वर्ष कि आकाशीय बिजली गिरने से मौत हो गयी है । जिसकी सूचना मिलते ही एसडीएम अनिल कुमार राठौर के निर्देश पर प्रशाश्नीक अमला मौके पर पहुचा, ओर आवश्यक कार्यवाही व जांच पड़ताल जारी है । परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"