प्रचार के अंतिम दिन आज सभी प्रमुख दल करेंगे शक्ति प्रदर्शन ,,, ,,,,,जनता दल द्वारा किया गया जनसंपर्क
थांदला,,, विधानसभा चुनाव को लेकर आज सभी पार्टियों के प्रमुख दल अपना अपना शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं बात करें भाजपा की संस्कार पब्लिक स्कूल से रैली निकाल कर अंबे माता मंदिर मठवाले कुएं पर जनसभा को संबोधित करेंगे साथ ही कांग्रेस पार्टी की बात करें तो कांग्रेस पार्टी की नगर में रैली निकालकर दशहरा मैदान में आमसभा को समित संबोधित करेंगे वहीं जयस ,जनता दल, समाज वादी पार्टी व अन्य पार्टी ,निर्दलीय के सभी प्रत्याशी अपने दल बल के साथ आज प्रचार के अंतिम दिन शक्ति प्रदर्शन करने के लिए तैयारी पुर्ण कर ली है थांदला विधानसभा चुनाव हेतु आज प्रचार का अंतिम दिन है । नामांकन के पश्चात लगातार प्रचार में जुटे प्रत्याशियों द्वारा प्रचार अंतिम दिनों में थांदला नगर में जनसंपर्क एवम रेलिया की जा रही ।
मंगलवार शाम मामाजी की पार्टी के नाम से क्षेत्र में प्रख्यात जनता दल यूनाइटेड के प्रत्याशी तोलसिंह भूरिया ने नगर में सैकड़ों कार्यकर्ताओं जनसंपर्क किया । प्रदेश एवम क्षेत्र के पदाधिकारियों एवम कार्यकर्ताओं के साथ जनता दल के तोलसिह भूरिया ने घर घर पहुंच अपने पक्ष में मतदान हेतु आशीर्वाद मांगा । जनता दल की उक्त रेली में हाथो में तख्तियां एवम पार्टी के झंडे लिए सैकड़ों कार्यकर्ता पुरानी मंडी से निकले जहा से पूरे नगर के सम्पूर्ण वार्डो में भ्रमण कर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क में जनता दल यूनाइटेड के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश जायसवाल, प्रदेश महा सचिव एवम थांदला प्रभारी हरिओम सूर्यवंशी, पेटलावद प्रभारी धर्मेंद्र तिवारी, जनता दल के नगर के वरिष्ठ कमलेश पालरेचा,सत्यनारायण शर्मा,अमरसिंह कलारा, भावचंद कलारा, पप्पू, बदहींग सिंगाड, बदहींग डामोर सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।