*श्री राधाकृष्ण भगवान , ओर श्री बड़ा रामजी मन्दिर , पर 56 भोग लगाकर अन्नकूट का हुआ आयोजन*
*श्री लक्ष्मीनारायण मन्दिर ओर श्री अम्बिका माता मंदिर पर भीअन्नकूट हुआ आयोजित*
*विशेष श्रंगार ओर महाआरती का भक्तो ने लिया लाभ*
मनोज पुरोहित,,,
पेटलावद। दिपावली महापर्व पूरे क्षेत्र में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । तीन दिवसीय धनतेरस ,रूप चौदस ओर महालक्ष्मी पूजन दीपावली के पश्चात गोवर्धन पूजा के ओर पड़वा के साथ ही भगवान को 56 भोग लगाकर अन्नकूट का आयोजन किया जाता है ।
*लक्ष्मीनारायण मन्दिर ओर अम्बिका माता मंदिर पर अन्नकूट का हुआ आयोजन*
इसी क्रम मे सोमवार 13 नवम्बर को सुबह अम्बिका चोक के लक्ष्मीनारायण मन्दिर पर राठौर समाज ने भगवान को 56 भोग लगाकर असन्नकुट का आयोजन किया गया ,
वही शाम को माता अम्बिका मन्दिर पर भक्तो ने माताजी को की महाआरती उतारकर अन्नकूट का आयोजन किया आयोजन में एसडीएम अनिल कुमार राठौर शामिल हुए ।
*राधाकृष्ण मन्दिर पर अन्नकूट का आयोजन*
मंगलवार 14 नवम्बर को पड़वा पर पेटलावद वार्ड नं. 12 सुभाष मार्ग में स्थित प्राचीन श्री राधाकृष्ण मंदिर पर दोपहर 12 बजें भक्तों की उपस्थिति में भगवान की विशेष महा आरती उतारी गई। साथ ही वार्डवासियों ओर भक्तो ने भगवान को भोग लगाकर अन्नकुट का आयोजन किया गया।गोवर्धन पूजा भी हुई।
*बड़ा रामजी मंदीर पर 56 भोग प्रसादी ओर अन्नकूट का लिया लाभ*
वही नगर के वार्ड 07 में शीतला माता चोक स्थित प्रसिद्ध बड़ा रामजी मन्दिर भी पुजारी ओर महंत नीलेश सामवेदी ने भगवान का आकर्षक और मनमोहक श्रंगार किया ततपश्चात भगवान की महाआरती उतारी गई । मंदिर पर भक्तो ने भगवान को 56 भोग की प्रसादी अर्पित कर अन्नकूट का आयोजन किया गया । महाप्रसादी ओर अन्नकूट प्रसादी का लाभ भक्तो लिया।