शासकीय खाद्यान्न के गबन के आरोप में ,,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला ने दर्ज करवाई एफआईआर,

Breaking Ticker

शासकीय खाद्यान्न के गबन के आरोप में ,,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला ने दर्ज करवाई एफआईआर,

शासकीय खाद्यान्न के गबन के आरोप में ,,कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला ने दर्ज करवाई एफआईआर,

     झाबुआ ,,, आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्या. खवासा द्वारा संचालित शासकीय उचित मूल्य  दुकान नारेला (2101021) के पुर्व विक्रेता श्री ओमप्रकाश परमार को हटा कर नवीन विक्रेता श्री नहारसिंह मेड़ा को शासकीय उचित मूल्य दुकान नारेला (2101021) का चार्ज दिया गया, नहारसिंह मेड़ा वर्तमान विक्रेता नारेला द्वारा सलंग्नक चार्ज सूची मय लेखिय आवेदन प्रस्तुत किया कि पीओएस मशीन के स्टॉक अनुसार खाद्यान्न नहीं दिया गया।


                             कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी थांदला द्वारा आरोप पत्र तैयार कर अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) को प्रस्तुत किया गया, जिसमें पूर्व विक्रेता श्री ओमप्रकाश परमार निवासी खवासा द्वारा गेहूं- 258.60 क्विंटल, चावल-F-142.36 क्विंटल, नमक-F-5.99 क्विंटल खाद्यान्न मात्रा का व्य़पवर्तन/गबन किया जाना पाया गया। इस के संबंध में प्रस्तुत जवाब समाधान कारक एवं तथ्यपरक नहीं पाया गया।

                               आदिम जाति सेवा सहकारी संस्था मर्या. खवासा द्वारा संचालित उचित मूल्य दुकान नारेला के पुर्व विक्रेता श्री ओमप्रकाश परमार द्वारा म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 की कण्डिका का उल्लंघन किया गया, जो आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 की धारा 3 एवं 7 के अधीन दण्डनीय अपराध होने से अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) थांदला  श्री तरुण जैन के निर्देशानुसार कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी श्री सुरेश तोमर द्वारा पुलिस थाना  थांदला में एफआईआर दर्ज करवाई है।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"