सूर्योदय के साथ चुनावी महायज्ञ में मतदान की आहुति* *माकपोल के साथ शुरू वोटिंग, मतदाताओं में उत्साह, आपभी जरूर करे मतदान*

Breaking Ticker

सूर्योदय के साथ चुनावी महायज्ञ में मतदान की आहुति* *माकपोल के साथ शुरू वोटिंग, मतदाताओं में उत्साह, आपभी जरूर करे मतदान*

 *सूर्योदय के साथ चुनावी  महायज्ञ में  मतदान की  आहुति*

*माकपोल के साथ शुरू वोटिंग, मतदाताओं में उत्साह, आपभी जरूर करे मतदान*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद,, विधानसभा चुनावों के  के मतदान कि शुरुवात  चाक चौबंद व्यवस्थाओ के बीच हो चुकी है । 


*माकपोल से शुरुआत*


माकपोल के साथ ही  मतदान केंद्रों पर सुबह की पहली किरण के साथ मतदाताओं ने अपने सवैधानिक अधिकरो का प्रयोग करते हुए मतदान करना शुरू कर दिया है ।



*बोलते आंकड़े*


अलसुबह ही केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगना शुरू हो चुकी है । बात करे पेटलावद विधानसभा  क्षेत्र 195 की तो  08 प्रत्यशियो के भाग्य का फैसला कुल 288592 मतदाता करेंगे पूरे विधानसभा में 392 मतदान केंद्र बनाए गए है ।



*कड़ा मुकाबला*

इस बार भाजपा से   निर्मला भूरिया ,ओर कांग्रेस से वालसिंह मेड़ा थांदला विधानसभा में वीर सिंह भूरिया वकील सिंह भाबर के बीच कड़ा ओर रोचक मुकाबला दिखाई दे रहा है ।

मध्यप्रदेश की 230 विधानसभा सीटो पर  मतदान, 2.58 लाख कर्मचारी चुनाव सम्पन्न करवा रहे है ।


     *अपील*

 *हमारी आप सभी से अपील है कि लोकतंत्र की मजबूती के लिये आज मतदान जरूर करे , ओर अपने अन्य को भी मतदान के लिये प्रेरित करे । जय हिंद*


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"