*यहां की सजावट देख रह जाएंगे मतदाता भी दंग, आमजन को भी कर रहा आकर्षित ये मतदान केंद्र*
*आकर्षक रंग और विशेष सजावट के साथ तैयार किया नगर में पिंक बूथ ओर आदर्श मतदान केंद्र*
*कलेक्टर एसडीएम की पहल पर सीएमओ आशा भण्डारी ने बनाया नगर में पिंक ओर आदर्श मतदान केंद्र*
*लग रहा आकर्षक, अन्य बूथों से हटकर है ये 05 बूथ*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद । 17 नवमंबर को होने वाले मतदान के लिये चुनाव कर्मचारी ओर अधिकारी लगातार कार्य कर रहे हैं ।
विधानसभा 195 पेटलावद में कुल 392 मतदान केंद्र है जिनमे से पेटलावद में 192 ओर रामा में 129 केंद्र बनाए गए है ।
*बनाये पिंक ओर आदर्श मतदान केंद्र*
इन केंद्रों में से नगर के कन्या माध्यमिक विधायल बूथ न 94 को आदर्श मतदान केंद्र ओर बूथ न 86 , 87 ,91 ओर 92 को पिंक मतदान केंद्र के रूप में तैयार किया गया है । इस तरह से ये 05 बूथ अन्य बूथों से हटकर नजर आएंगे । जो मतदाताओं सहित सभी के लिये आकर्षण का केंद्र बन रहे है।
*निर्वाचन अधिकारियों की अनूठी पहल*
जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर तन्वी हुड्डा ,नोडल अधिकारी और सीईओ रेखा राठौर के निर्देश अनुसार ओर पेटलावद के रिटर्निग अधिकारी एसडीएम अनिल कुमार राठौर की पहल पर सीएमओ आशा भण्डारी ने इन केंन्द्रों पर विशेष रंग पिंक में डेकोरेट करते हुए हुए आकर्षक रूप से ससुसजित कर पुष्प, पर्दो, कॉरपेट आदि से आकर्षक रूप में सजाकर तेयार किया है , वहीं आदर्श मतदान केंद्र को भी विशेष रूप से तेयार किया गया है । ईन केंद्रों पर मतदाताओं का स्वागत, बैठने ओर जलपान की व्यवस्था भी रहेगी । इन केंद्रों की सजावट विशेष रूप से आकर्षित कर रही है ।
*सीएमओं भण्डारी कर रही तैयारियां*
सीएमओ आशा भण्डारी लगातार अपने स्टाफ कर्मचारियों के साथ मिलकर इन केंद्रों को तैयार करवाकर पिंक कलर ओर आदर्श मतदान केंद्र के रूप में सुसज्जित करते हुए तैयार करवा रहि है ।