थांदला विधानसभा चुनाव में अब तक 3:00 बजे तक 69.07% मतदान हुआ, पुरुष 88469 महिला 94211 कुल 182680 मतदाताओं ने लोकतंत्र के महाकुंभ में दी आहुति ,,दिवेश उपाध्याय,अशोक गुर्जर,, थांदला,,,,विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाताओं में काफी उत्साह दिखाई दे रहा है वहीं अगर बात की जाए नए मतदाताओ की तो नव मतदाताओ में खास कर युवाओं में काफी उत्साह नजर आ रहा है
नए मतदाताओं ने की अपील ,,,, उन्हें अपने मताधिकार का उपयोग में गर्व महसूस हो रहा पब्लिक वॉइस की टीम से चर्चा करते हुए नव मतदाता ने बताया कि आज हमने लोकतंत्र के इस महाकुंभ में पहली बार अपने मत की आहुति दी है और जिसके चलते उन्हें काफी खुशी महसूस हो रही हैं नए मतदाताओ का कहना है की हमारा मत इस देश के लोकतंत्र को मजबूत बनने के लिए काफी महत्वपूर्ण है
नए मतदाताओं ने अन्य मतदाताओं सेभी मतदान करने की अपील की है
,,,कुल मतदाता ,,, थांदला विधानसभा में 304 मतदान केंद्रों पर मतदान जारी है जिसमें चार आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं कुल मतदाता 265824 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं
,,प्रत्याशियों एवं जनप्रतिनिधि ने किया मतदान,,,
कांग्रेस प्रत्याशी वीर सिंह भूरिया भाजपा प्रत्याशी कल सिंह भाबर जनता दल प्रत्याशी तोलसिंह भूरिया निर्दलीय प्रत्याशी तानसिंह मेडा अन्य प्रत्याशियों द्वारा अपने-अपने ग्रह ग्राम में बूथ पर जाकर सुबह की पहली किरण के साथ मतदान किया वही भाजपा की प्रदेश मंत्री संगीता विश्वास सोनी न .परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सुनील पणदा जिला पंचायत अध्यक्ष सोनल जसवंत भाबर आदि ने मताधिकार का प्रयोग किया ,,तीन पीढ़ी द्वारा किया मत दान,,,
साथ ही वरिष्ठ शिक्षक लाल शंकर उपाध्याय द्वारा अपने पुत्र मनोज एवं पोते अक्ष के साथ बूथ क्रमांक 76 पर तीसरी पीढ़ी के साथ मतदान किया वहीं वरिष्ठ कांग्रेस नेता नारायण भट्ट अपने पुत्र एवं पोते के साथ कन्या शाला तीसरी पीढ़ी के साथ मतदान किया गया 3:00 तक की थांदला विधानसभा में कुल मतदाता 265824 आज 3 बजे तक 88469पुरष, 94211महिला कुल 182680 मतदाताओं दी आहुति