कम्युनिकेशन दल का रिविजन प्रशिक्षण सम्पन्न

Breaking Ticker

कम्युनिकेशन दल का रिविजन प्रशिक्षण सम्पन्न

कम्युनिकेशन दल का रिविजन प्रशिक्षण सम्पन्न
राजेश डामर, मनोज उपाध्याय
थान्दला  – विधानसभा निर्वाचन 2023 के तहत् विधानसभा क्षेत्र 194 थान्दला में - निर्वाचन हेतु गठित कम्युनिकेशन दल के सदस्यों का आज दिनांक 14-11-2023 को नगर परिषद् थान्दला में रिविजन प्रशिक्षण आयोजित किया गया । उक्त प्रशिक्षण में कम्युनिकेशन जिला प्रभारी  संतोष मौरे,  सुरसिंह रावत,  ब्रजेश गोठवाल द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किये गये । उक्त प्रशिक्षण में नगर परिषद् थान्दला के मुख्य नगरपालिका अधिकारी एवं विधानसभा क्षेत्र 194 थान्दला के कम्युनिकेशन नोडल अधिकारी  शीतल जैन, ओमप्रकाश नागर, निलेश नागर, यश आचार्य, यशदीप अरोड़ा, विजय गिरी आदि उपस्थित रहे ।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"