*आकर्षक रंगोली बनाकर मतदान के लिए किया प्रेरित*
*स्वप्नेश रमेश पड़ियार के प्रयासों की हो रही सराहना*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद। 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा चुनावों में मतदान के प्रतिशत को बढ़ाने के उद्देश्य जे जिला निर्वाचन अधिकारी और कलेक्टर तन्वी हुड्डा के एवं सीईओ जिला पंचायत ( जिला स्वीप नोडल ) के निर्देशानुसार लगातार स्वीप प्लान चलाये जा रहे है ।
*बनाई आकर्षक रंगोली*
वही विधानसभा 195 पेटलावद के रिटर्निंग अधिकारी के एवम अनुविभागीय अधिकारी अनिल कुमार राठौर मार्गदर्शन में स्वीप कार्यक्रम के तहत पेटलावद के सीरवी मोहल्ला निवासी स्वपनेश रमेश पड़ियार ने अपने घर पर मतदान के प्रति जागरूकता संदेश के रुप में रंगोली बनाकर मतदाताओ को अधिक से अधिक मतदान करने हेतू प्रेरित किया । स्वप्नेश पड़ियार की इस पहल की खूब प्रशंशा हो रही है।