फुटबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता में अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी*

Breaking Ticker

फुटबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता में अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी*

 *फुटबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता में अणु पब्लिक स्कूल के बच्चों ने मारी बाजी*

,,दिवेश उपाध्याय,अशोक गुर्जर,,

थांदला - आजाद सहोदय इंटर स्कूल एवं प्रोग्रेसिव अकादमी पेटलावद द्वारा झाबुआ - अलिराजपुर जिला स्तरीय फुटबॉल एवं खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें जिलें की समस्त CBSE स्कूल के बच्चों द्वारा हिस्सा लिया गया था। अणु पब्लिक के बच्चों द्वारा फुटबॉल प्रतियोगिता में


द्वितीय स्थान एवं खो-खो में तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर विद्यालय प्राचार्य एवं प्रबंधक द्वारा क्रीडा शिक्षक स्वप्निल  मेढ़ा  विशाल  बारिया  एवं बच्चों को बधाईयाँ देते हुए उन्हें मेडल एवं प्रमाण-पत्र के साथ सम्मानित किया गया एवं भविष्य में भी अपना और अपने विद्यालय का नाम ऐसे ही रोशन करने की आशा की।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"