श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव को भैरव पूर्णिमा पर किया जाएगा 56 प्रकार का भोग अर्पण*

Breaking Ticker

श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव को भैरव पूर्णिमा पर किया जाएगा 56 प्रकार का भोग अर्पण*

 *श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव को भैरव पूर्णिमा पर किया जाएगा 56 प्रकार का भोग अर्पण*

*एक शाम नाकोड़ा पार्श्व भैरव के नाम भक्ति का होगा भव्य आयोजन*

*पांच-पांच कलाकार आ रहे है दादा को रिझाने*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद (निप्र) - 12 मई को भैरव पूर्णिमा के पावन अवसर पर श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव ट्रस्ट मंडल मेवानगर पेटलावद के तत्वावधान में गादीपति श्री सुमित जी पीपाड़ा के पावन सानिध्य में हर्षोल्लास के साथ मनाई जाएगी। जिसमे सुबह महाआरती प्रातः 8 बजे उतारी जाएगी।


वही ट्रस्ट मंडल के मीडिया प्रभारी पियूष पटवा ने प्रेस नोट जारी करते हुए बताया कि 12 मई को सुबह श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव की महाआरती उतारी जाएगी। तत्पश्चात अनिरुद्ध महेंद्र अग्रवाल परिवार के द्वारा प्रथम छप्पन भोग एवं द्वितीय लाभार्थी शेतानमल कुमट परिवार झकनावदा के छप्पन भोग अर्पण किया जाएगा। वही ढोल एवं अखंड ज्योत दादा के आदेश अनुसार पंकज पटवा परिवार द्वारा लगाई जाएगी। वही रात्रि में भैरव भक्ति का आयोजन लाभार्थी शेतानमल कुमट परिवार झकनावदा द्वारा लिया गया है। जिसमे पांच कलाकार 12 मई को रात्रि में दादा को रिझाने और भक्ति को झूमने आ रहे है। आयोजन भैरव दरबार मेवानगर पेटलावद में आयोजित किया जाएगा जिसमे ट्रस्ट मंडल ने भक्तों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है। इसके साथ ही भैरव दरबार को पुष्पों से साज सज्जा का लाभ ऋषभ नाहर राजगढ़, नवकारसी का लाभ नंदकिशोर बैरागी, शीतल पेय जल का लाभ सचिन सेठिया, रात्रि भक्ति ज्योत का लाभ कीर्तिश जैन बनी, रात्रि प्रभावना का लाभ प्रकाश मांडोत, हर्ष मांडोत, ओमप्रकाश अरोड़ा झकनावदा, लाईव प्रसारण का लाभ नमन पालरेचा झकनावदा, कृष्णा कुमावत भानगढ़ एवं टेंट डेकोरेशन का लाभ लवेश कुमार मुथा बामनिया ने लिया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"