विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी का 07 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ*

Breaking Ticker

विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी का 07 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ*

 *विश्व हिंदू परिषद दुर्गावाहिनी का 07 दिवसीय शौर्य प्रशिक्षण शिविर का हुआ शुभारम्भ*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद। हमारी बहन बेटियो को जाग्रत ओर प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से विश्व हिंदू परिषद दुर्गा वाहिनी मालवा प्रांत के प्रांतीय शौर्य प्रशिक्षण वर्ग  नगर में प्रथम बार   आयोजित हो रहा है । उक्त शिविर  जो की 11 मई से 18 मई खुशबू पैलेस थांदला रोड पेटलावद में चल रहा है।


*दीप प्रज्ज्वलन ओर एकल गीत के साथ हुआ शुभारंभ*



 वर्ग के उद्घाटन सत्र में माननीय श्री मति पिंकी पवार केंद्रीय सह संयोजिका दुर्गा वाहिनी,  श्रीमान विनोद जी शर्मा विश्व हिंदू परिषद मालवा प्रांत मंत्री एवं मातृ शक्ति दुर्गा वाहिनी के पालक , श्री मान महेश जी गोठी प्रांत उपाध्यक्ष एवं वर्ग की प्रमुख एवं दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका  ज्योति प्रिया शर्मा उपस्थित रहे। सर्वप्रथम दीप प्रज्वलन हुआ दीप प्रज्वलन के बाद एकल गीत, एकल गीत के पश्चात मुख्य वक्ता पिंकी दीदी पवार का मार्गदर्शन विश्व हिंदू परिषद विषय पर सभी बहनों को प्राप्त हुआ। वर्ग की प्रमुख संचालन टोली एवं शिक्षार्थी बहने उपस्थित रही। वर्ग की प्रस्तावना वर्ग प्रमुख ज्योति प्रिया शर्मा   दुर्गा वाहिनी प्रांत संयोजिका ने रखी । वर्ग के पालक माननीय विनोद जी शर्मा ,सत्र का संचालन श्री मति टीना शर्मा बौद्धिक प्रमुख ने किया। वर्ग में महाप्रबंधक श्री मति संगीता दीदी, शिल्पा  दीदी वर्मा  (दुर्गावाहिनी झाबुआ जिला संयोजिका) उपस्थित रहे।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"