नगर परिषद के कचरा वाहन पर हमला,, , ,02 कचरा वाहन के फोड़े कांच.,,

Breaking Ticker

नगर परिषद के कचरा वाहन पर हमला,, , ,02 कचरा वाहन के फोड़े कांच.,,

      ,,नगर परिषद के कचरा वाहन पर हमला,,

,         ,02 कचरा वाहन के फोड़े कांच.,,

 थांदला,, प.मनोज उपाध्याय 

नगर परिषद की गाड़ियों से नगर से कचरा एकत्रित कर समीपस्थ ग्राम मियाटी के पास ज़मीन के किनारे फेंका जा रहा है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही तलावली ग्राम पंचायत क्षेत्र एवं नवोदय विद्यालय के समीप में कचरा फेंकने पर ग्रामीणों ने विरोध किया था।

 पिछले कई दिनों से कचरा गाड़ी कचरा ले जा कर ग्राम मियाटी के समीप ज़मीन पर फेंक रही है।  मंगलवार की शाम को नगर से कचरा वाहन ग्राम मियाटी के लिये रवाना हुवा तब अज्ञात लोगो द्वारा कचरा वाहन को रोक कर मारपीट की गई व कचरा वाहन के कांच फोड़ कर मारपीट की गई इस घटना के विरोध में बुधवार को नगर परिषद का सफाई अमला लामबंद हो गया और काम बंद करनें एवं प्रदर्शन की चेतावनी दी साथ ही कलेक्टर के नाम नगर परिषद कर्मचारी संघ के द्वारा ज्ञापन देने की योजना को मूर्त रूप दिये जानें के संकेत भी दिये है वही कर्मचारियों का कहना है की हमारी सुरक्षा के बंदोबस्त किये जावे व पथराव करने वाले आरोपी पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की उचित कार्रवाई नहीं किए जाने के कारण आने वाले दिनों मे नगर से कचरा एकत्र नहीं किया जावेगा साथ ही कार्यालय बंद कर हड़ताल पर रहेंगे जिसमें कार्यालयीन कार्य बंद रहेंगे। अपराधी व संबंधित अन्य के विरूद्ध अतिशीघ्र उचित कार्रवाई नहीं किए जाने की स्थिति में समस्त कर्मचारी कार्यालय बंद करने के साथ जलप्रदाय, स्वच्छता, विद्युत आदि अनिवार्य आवश्यक सेवाएं भी बंद रखने के लिए बाध्य होना पड़ेगा.


24 घंटे के अंतराल के बाद आज नगर परिषद थांदला द्वारा स्थानीय थाना थांदला पहुंच कर अज्ञात लोगो के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई जिसमे भारतीय न्याय संहिता 2023-296,2023-115(2),2023-324,2023-132,2023-351-2के तहत कायमी कर जाँच मे लिया गया.


क्या कहते अधिकारी 

नगर परिषद के वाहन पर व कर्मचारियों पर हुवे हमले की घटना निंदनीय है परिषद द्वारा थाना थांदला मे अज्ञात लोगो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है उचित कार्यवाही के साथ परिषद के सफाई कर्मचारियों को भी सुरक्षा मुहया कराना नगर परिषद की पहली प्राथमिकता होंगी. कमलेश जायशवाल सीएमओ थांदला.


पिछले 03 वर्षो मे शासन एवं जिला प्रशासन, स्थानीय प्रशासन द्वारा 03 स्थानों को चयनित कर नगर से कचरा एकत्र कर चयनित स्थान पर डालने हेतु हमें आदेश दिया गया किन्तु समस्त स्थानों पर विवाद, मारपीट ही होती रही अब हम हमारे जीवन के साथ रिस्क नहीं ले सकते है अविलम्ब समस्त कर्मचारी विचार, विमर्श कर कार्य को बंद करने का निर्णय ले सकते है -समस्त सफाई कर्मचारी नगर परिषद थांदला.

बहरहाल नगर की पीड़ा कहे या प्रशासन की लापरवाही नगर को वर्षो के बाद भी कोई ऐसी जगह नहीं मिली जहाँ कचरा फेकने हेतु कोई ज़मीन मील सके वही जनप्रतिनिधि भी मोन साधे हुवे है आश्चर्य तो तब होता है जब जिलाधीश के बताई हुवे ज़मीन पर भी ग्रामीण क्षेत्र की अवाम विरोध कर परिषद के सफाई कर्मी को ग्राम के बाहर ही खदेड देती है.ऐसे मेअब न्याय की गुहार किससे लगावे

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"