*सर्वपितृ अमावस्या पर हो रहा निःशुल्क पितृदोष निवारण शिविर का आयोजन*
*महालक्ष्मी ज्योतिष वास्तु अनुसंधान केंद्र,कालचक्र पंचांग कार्यालय के तत्वावधान में हो रहा आयोजन*
(मनोज पुरौहित)
पेटलावद।श्राद्ध पक्ष में अपने पूर्वजों को याद कर उनकी आत्मशांति के निमित तर्पण, दान, पूजन श्रीमद्भागवत पुराण कथा सहित नाना प्रकार के उपाय किये जाते है ।
*उचित मार्गदर्शन के अभाव में हो रहे परेशान*
कलयुग में अनेकों परिवार और व्यक्ति पितृदोष से पीड़ित होकर नाना प्रकार के कष्ट और परेशानी उठा रहे है , इन परेशानियों को दूर करने के लिये शास्त्र में क़ई विधान बताए गए है लेकिन उनका ठीक से अनुसरण नही करने से उचित फल नही मिल पाता ।
*निःशुल्क पितृदोष निवारण शिविर का हो रहा आयोजन*
इसी के चलते महालक्ष्मी ज्योतिष वास्तु अनुसधान केंद्र कालसर्प पंचांग कार्यालय धोलगड राजोद के ज्योतिष सम्राट आचार्य रमेश पंड्या के तत्वावधान में 21 सितंबर 25 रविवार सर्वपितृ अमावस्या पर निःशुल्क पितृदोष निवारण शिविर का आयोजन सुबह 10.30 से स्थान ग्राम धोलगड राजोद जिला धार में किया जा रहा है । जिसका पंजीयन 19 सितंबर तक किया जा सकता है ।
*करवाये पंजीयन लेवे लाभ*
आयोजक संस्था ने इस निःशुल्क पितृदोष निवारण शिविर का लाभ लेने के लिये समस्त श्रद्धालुओं से अपील भी की है ।