*झकनावदा में होगा श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव भक्ति संध्या का आयोजन*
*निमंत्रण पत्रिका,बैनर का समाजजनों ने किया विमोचन*
(मनोज पुरोहित)
झकनावदा/पेटलावद (निप्र) - श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव भक्त मंडल झकनावदा के तत्वाधान में 5 अक्टूबर रविवार को श्री नाकोड़ा पार्श्वभैरव भक्ति संध्या का भव्य आयोजन आयोजित किया जाएगा। जिसमें जिनालय में विराजित धुलवा धणी श्री आदिनाथ भगवान, मंगल दीवों,गौतम स्वामीजी,राजेंद्र सूरी जी,श्री नाकोड़ा भैरव देव की महाआरती उतारी जाएगी। बाद ढोल धमाके के साथ भक्तों द्वारा श्री नाकोड़ा भैरव देव को छप्पन नैवेद्य अर्पण किया जाएगा। इसके साथ ही कई धार्मिक आयोजन आयोजित किए जाएंगे। उसी क्रम में आयोजन की निमंत्रण पत्रिका बैनर पोस्टर का विमोचन किया गया।
इस अवसर पर झमकलाल मांडोत, निर्मल कुमार मांडोत,शैतानमल कुमट,शंभुलाल सेठिया,श्रेणिक कोठारी, विजय कुमार वोहरा,अर्जुन सेठिया, प्रकाश मांडोत, राकेश सेठिया,हर्ष मांडोत मुख्यरूप से उपस्थित रहे। विमोचन पश्चात् उपस्थितजनों ने नगर में स्थित गणेश मंदिर,श्री आदिनाथ मंदिर, मध्यप्रदेश के प्रथम मेवानगरी पेटलावद श्री नाकोड़ा पार्श्वनाथ,श्री नाकोड़ा भैरव देव, अच्छुप्ता माताजी एवं श्री नाकोड़ा काला भैरव देव को पत्रिका अर्पण कर आयोजन को सफल बनाने का आह्वान किया। वहीं झकनावदा श्रीसंघ ने मेवानगर पेटलावद गादीपति श्री सुमित जी पीपाड़ा को भव्य भैरव भक्ति में पधारने का विशेष निमंत्रण दिया। इस अवसर पर अभय पीपाड़ा,अमित पीपाड़ा,कीर्तिश जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे।