*प्रधान जिला जज ने दिलवाई अभिभाषक संघ पेटलावद की नवीन कार्यकारिणी को पद और गोपनीयता की शपथ*
*अनूठे ओर इतिहास के प्रथम ओर भव्य आयोजन के साक्षी बने जिलेभर के न्यायाधीशगण*
*शपथ विधि समारोह का हुआ आयोजन, मिल रही बधाई*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।अभिभाषक संघ पेटलावद अपने शानदार भव्य एवम गरिमामयी आयोजन के लिये पूरे क्षेत्र में वीख्यात है।
*पेटलावद अभिभाषक संघ का पहला और अनूठा आयोजन जो दर्ज होगा स्वर्णिम अक्षरों में*
किंतु इस बार अभिभाषक संघ पेटलावद ने एक अनूठा ओर पेटलावद अभिभाषक की स्थापना के बाद प्रथम बार ऐसा आयोजन रखा जिसने अपने आप में इतिहास गढ़ दिया ओर इस आयोजन को इतिहास के पन्नो में स्वर्ण अक्षरों से जड़ कर सदैव स्मरण किया जाएगा ।
*भव्य शपथ विधि समारोह का हुआ आयोजन*
आप सभी को याद होगा कि लगभग 02 माह पूर्व अभिभाषक संघ पेटलावद के चुनाव सम्पन्नन हुए थे जिसमें अविनाश उपाध्याय 26 वोट प्राप्त कर विजय हुए थे। उल्लेखनीय है कि चुनाव जीतने के बाद एक रस्म होती हे जिसे शपथ विधि समारोह कहा जाता है, इस रस्म में निर्वाचित होने वाला व्यक्ति अपने पद और गोपनीयता कि शपथ लेता है । कतिपय कारणों से यह रस्म तब पूरी नही हो पाई थी । ओर इसी परम्परा को आगे बढ़ाते हुए पेटलावद नवनिर्वाचित कार्यकारिणी का एक गरिमामयी शपथ विधि समारोह आयोजित हुआ ।
*प्रधान जिला न्यायाधीश ने दिलवाई पदाधिकारीयो ओर कार्यकारिणी। सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ*
18 सितंबर को एक भव्य शविधि समरोह का आयोजन न्यायालय परिसर में किया गया। जिसमें प्रधान जिला न्यायधिश झाबुआ श्रीमती विधि सक्सेना ने पेटलावद अभिभाषक संघ के नवनिर्वाचित अध्य्क्ष अविनाश उपाध्याय एडवोकेट सहित समस्त पदाधिकारीयो उपाध्यक्ष द्वय श्री राहिल रजा मंसूरी, मनोज पुरोहित,सचिव मनीष गवली, कोषाध्यक्ष रूपम पटवा, सहसचिव संजय राठौर, ग्रँथपाल चेतन राठौर ,मीडिया प्रभारी मनोहर सिंह डोडियार एडवोकेट को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई । वही वरिष्ठ कार्यकारणी सदस्य श्री अमृतलाल वोरा ,एन के शाह, बी एल परमार , श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी ,अनिल कुमार देवड़ा, बलदेवसिंह राठौर,एल एन बेरागी, ईश्वर परमार एडवोकेट ने भी शपथ ग्रहण की।
*अतिथियों का हुआ स्वागत अभिन्ननंदन*
आयोजन कि शुरुआत में पदाधिकारियो ओर उपस्थित अधिवक्ताओ ने जिला जज विधि सक्सेना सहित समस्त नय्याधीशगण का पारंपरिक तरीके से पुष्पहार ओर पुष्पगुच्छ भेंटकर स्वागत अभिनन्दन किया ।
*जिलेभर के न्यायाधीशगण कि रही गरिमामई उपस्थिति ने दी आयोजन को भव्यता*
इस ऐतिहासिक स्वर्णिम पल के साक्षी के रूप में विशेष न्यायाधीश झाबुआ श्री विवेक रघुवंशी, अतिरिक्त जिला जज झाबुआ श्री राजेन्द्र शर्मा, अतिरिक्त जिला जज झाबुआ श्री सुभाष सुनहरे, जिला न्यायाधीश पेटलावद श्री ओपी बोहरा,सिविल जज वर्ग 1 पेटलावद श्री सोहनलाल भगोरा , सिविल जज वर्ग 1 श्रीमती नेहा मौर्य सोलंकी , सिविल जज वर्ग 2 झाबुआ श्री बलराम मीणा,सिविल जज वर्ग 2 झाबुआ श्री नितिन मुजाल्दा, सिविल जज वर्ग 2 थांदला श्री अब्दुल सईद चौधरी कि गरिमामयी उपस्थिति रही ।
*मिल रही बधाई*
अपने आप के इस अनूठे आयोजन में शपथ लेने वाले अधिवक्ताओं को खूब सराहना ओर बधाइयां मिल रही है ।
इसी के साथ पेटलावद अभिभाषक संघ के समस्त सदस्यगण, लोक अभियोजन अधिकारी, ओर न्यायालय के समस्त कर्मचारी ओर पुलिस विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे कार्यक्रम में स्वागत भाषण अध्य्क्ष अविनाश उपाध्याय ने तो आभार प्रदर्शन वरिष्ठ एडवोकेट व नोटरी श्री राजेन्द्र मोनन्त ने किया भव्य आयोजन का सफल संचालन क्षेत्र के लोकप्रिय वरीष्ट अधिवक्ता ओर नोटरी श्री राजेन्द्र चतुर्वेदी ने किया । अंत मे सभी ने स्वरूचि भोज का आनन्द लिया।