स्वदेशी की ओर बढ़ते कदम – अणु पब्लिक स्कूल थान्दला ने दिखाई राह 🌿
राजेश डामर
थान्दला। सामाजिक महासंघ, झाबुआ द्वारा आयोजित “स्वदेशी अपनाओ – मेक इन इंडिया” अभियान में अणु पब्लिक स्कूल, थान्दला ने उत्साहपूर्वक सहभागिता निभाई।
कार्यक्रम का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना, स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करना और आत्मनिर्भर भारत की ओर समाज को प्रेरित करना रहा।
इस अवसर पर पेंशनर एसोसिएशन महासंघ के सदस्य जगमोहन राठौड़, स्कूल संचालक प्रदीप कुमार गादिया एवं अन्य गणमान्य सदस्य उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों को स्वदेशी वस्तुओं के महत्व और भारतीय परंपराओं से जुड़ाव पर प्रेरणादायी विचार साझा किए।
विद्यालय प्रबंधन और शिक्षकों ने बच्चों को ‘मेक इन इंडिया’ की अवधारणा से जुड़ने, स्थानीय स्तर पर बने उत्पादों को प्राथमिकता देने और आत्मनिर्भरता की राह पर आगे बढ़ने का संकल्प दिलाया।
📌 कार्यक्रम के अंत में छात्रों ने शपथ ली कि वे अपने दैनिक जीवन में स्वदेशी वस्तुओं का उपयोग करेंगे और “मेक इन इंडिया” अभियान को सफल बनाने में सक्रिय भूमिका निभाएंगे।
अणु पब्लिक स्कूल, थान्दला लगातार ऐसे सामाजिक एवं राष्ट्रहितकारी आयोजनों से विद्यार्थियों में राष्ट्रप्रेम, आत्मनिर्भरता और जिम्मेदारी की भावना को मजबूत करने का कार्य कर रहा है।