पेसा ग्राम सभा खोखरखादन ने बच्चों के भविष्य के लिए लिया महत्वपूर्ण निर्णय
राजेश डामर
खोखरखादन,
ग्राम खोखरखादन में पेसा ग्राम सभा का आयोजन पटलिया फलिया में सुनील खोखर की अध्यक्षता में किया गया। इसमें गांव के सभी ग्रामीणजन, तडवी, कोटवार, ग्राम पंचायत सचिव, सहायक सचिव, पेसा मोबिलाइजर, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, शांति एवं विवाद निवारण समिति के अध्यक्ष तथा सदस्य बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। यह सभा पेसा नियम 2022 के अंतर्गत आयोजित की गई थी, जिसमें ग्राम विकास, शिक्षा और सामाजिक हित से जुड़े मुद्दों पर विचार-विमर्श किया गया।
सभा के दौरान ग्रामवासियों ने गांव के सरकारी स्कूल भवन का निरीक्षण किया। निरीक्षण में पाया गया कि विद्यालय भवन जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है, जिससे बच्चों की सुरक्षा और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए तत्काल समाधान करने की आवश्यकता जताई।
सभी की सहमति से पेसा ग्राम सभा ने निर्णय लिया कि जब तक विद्यालय भवन की मरम्मत नहीं हो जाती, तब तक बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। इसके लिए बच्चों को पास स्थित आंगनवाड़ी भवन में अस्थायी रूप से स्थानांतरित कर शिक्षण कार्य जारी रखा जाएगा। यह निर्णय बच्चों के हित में एक जिम्मेदार और दूरदर्शी कदम माना गया।
सभा में उपस्थित ग्रामवासियों, जनप्रतिनिधियों तथा कार्यकर्ताओं ने आशा व्यक्त की कि प्रशासन और संबंधित विभाग शीघ्र विद्यालय भवन की मरम्मत कर बच्चों के लिए सुरक्षित और बेहतर शिक्षण वातावरण उपलब्ध कराएंगे। पेसा ग्राम सभा के इस निर्णय को बच्चों के हित में एक महत्वपूर्ण और सकारात्मक पहल के रूप में सराहा गया।
पेसा ग्राम सभा खोखरखादन ने शिक्षा को प्राथमिकता देते हुए बच्चों के भविष्य की रक्षा का एक बेहतरीन उदाहरण प्रस्तुत किया है।