अणु स्मृति दिवस के तीन दिवसीय आयोजन का समापन,500 एकासन की तपस्या हुई* *सद्गुरु अपने जैसे हजारों चरित्र रच देते हैं.... साध्वी ज्योतिषमतिजी*

Breaking Ticker

अणु स्मृति दिवस के तीन दिवसीय आयोजन का समापन,500 एकासन की तपस्या हुई* *सद्गुरु अपने जैसे हजारों चरित्र रच देते हैं.... साध्वी ज्योतिषमतिजी*

 *अणु स्मृति दिवस के तीन दिवसीय आयोजन का समापन,500 एकासन की तपस्या हुई*


*सद्गुरु अपने जैसे हजारों चरित्र रच देते हैं....  साध्वी ज्योतिषमतिजी*


(मनोज पुरोहित)



पेटलावद।उमेशमुनिजी आगम के वेता थे ऐसे महापुरुष के दम पर ही जिन शासन प्रवर्तमान है। संसार के आमंत्रण उपहार दिलाते हैं पर सद्गुरु का आमंत्रण जीवन को बाग बना देता है। चक्रवर्ती महाराज एक नर को भी देवता नहीं बना सकते पर सद्गुरु अपने जैसे हजारों चरित्र को रच देते हैं। 

उक्त बात साध्वी श्री ज्योतिषमति जी ने अणु स्मृति समारोह के अंतिम दिन धर्म सभा में कही । आपने कहा कि उमेशमुनिजी मसा अपनी श्रेष्ठ साधना से सिद्ध मार्ग पर चले। हमेशा शुभ लेशया में रहे , संसार की कभी चिंता नहीं की हर शिष्य को लायक बनाने का पुरुषार्थ किया। विनम्रता की मूरत थे। अहंकार से कोसों दूर रहे । स्वावलंबी रहे व जीवन भर कर्तव्यनिष्ट बने रहे। पद प्रतिष्ठा की चाहत कभी नही कि। आप सभी पद प्रतिष्ठा अहंकार से दूर रहकर आचार्य श्री को सच्ची श्रद्धांजलि दे। 



तीन दिवसीय आयोजन के अंतिम दिन गुणानुवाद सभा में नरेंद्र कटकानी , जितेंद्र मेहता , सोहनलाल चाणोदिया,  जितेंद्र कटकानी , खुशबू कटकानी,  चेतन कटकानी , विमला देवी बरबेटा ने शब्दों से रवि मेहता , दीपाशीं मोदी,  बालिका मंडल, बहू मंडल, महिला मंडल ने स्तवन के माध्यम से गुरु गुणगान किया। संचालन कर रहे रोहित कटकानी ने आचार्य श्री उमेश मुनि जी महाराज साहब का पूरा जीवन का शब्द चित्र प्रस्तुत किया। 



*तीन दिनी आयोजन में तपस्या हुई*


आयोजन में दूसरे दिन प्रात 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक अखंड नवकार मंत्र के पारिवारिक जाप हुए। प्रतिदिन उमेश चालीसा का पाठ हुआ। सभा में तीनों दिन समूह गान गाए। कैसी गौतम संवाद पर आधारित ओपन बुक परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 21 प्रतिभागी रहे। श्रीमती किरण कटकानी श्रीमती खुशबू कटकानी श्रीमती अनीता मोदी ने 50 में से 50 अंक प्राप्त कर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। सभी को श्री संघ की ओर से सम्मानित किया गया। अंतिम दिन 500 से अधिक तपस्वियों ने सामूहिक एकासना कर गुरु भक्ति प्रकट की। जिसमें श्री संघ के कार्यवाह अध्यक्ष मणिलाल चाणोदीया , कोषाध्यक्ष विमल मोदी,  संघ संवाददाता जितेंद्र मेहता,  सहकोषाध्यक्ष संतोष गुजराती,  पूर्व अध्यक्ष अनोखीलाल मेहता  नरेंद्र कटकानी , नरेंद्र मोदी,  महिला मंडल अध्यक्ष आशा भंडारी,  बहू मंडल अध्यक्ष संगीता मेहता,  बालिका मंडल अध्यक्ष श्रुति चाणोदिया,  अखिल भारतीय युवा संगठन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ऋषभ कटकानी ,  नवयुवक मंडल के अध्यक्ष अंकित मुरार , राजेंद्र कटकानी ,  कांतिलाल झाडमता, सुरेश सोलंकी,  हस्तीमल बाफना , महेंद्र  कटकानी,  संजय लोढा,नितेश बरबेटा , मांगीलाल राठौड़ , अनूप मेहता , निलेश मेहता ,   , अभय कटारिया, अंकित श्रीमाल, मधु मेहता, चंचला झाडमता, वंदना सोलंकी सहित आसपास के क्षेत्र से आए श्रावक श्राविकाएं उपस्थित रहे।




*सहयोग के लिए सम्मान किया*

श्री संघ ने इस अवसर पर साधु संतों की सेवा में तत्पर रहने वाले चिकित्सा क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न हस्तियों का बहुमान किया।  डॉ एस के महाजन, डॉ जिनेंद्र कुमार जैन, संजय जैन लेब, आशीष   बाविष्कर, लोकेश तोलोदिया,मोहनलाल सोनी का सम्मान शाल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर श्री संघ अध्यक्ष मणिलाल चाणोदिया, सोहनलाल चाणोदिया,  पारसमल सोलंकी,  नवयुवक मंडल अध्यक्ष अंकित मुरार, ऋषभ कटकानी, दीपक सोलंकी,अजय मेहता, संजय बरबेटा, ऋषभ मुरार, शुभम सोलंकी, संजय भंडारी सहित अन्य सदस्यों ने किया।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"