सेवा भारती के बड़ा घोसलिया प्रकल्प में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर ने सभी छात्रों को वॉटरप्रूफ स्कूल बेग, कापीयां व चॉकलेट वितरीत किए ।*

Breaking Ticker

सेवा भारती के बड़ा घोसलिया प्रकल्प में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर ने सभी छात्रों को वॉटरप्रूफ स्कूल बेग, कापीयां व चॉकलेट वितरीत किए ।*

 *सेवा भारती के बड़ा घोसलिया प्रकल्प में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर ने सभी छात्रों को वॉटरप्रूफ स्कूल बेग, कापीयां व चॉकलेट वितरीत किए ।* 

 *सेवा का वास्तविक स्वरूप देखना है तो सेवा भारती के बड़ा घोसलिया में देखे- जीवन भंडारी।* 

(मनोज पुरोहित)

 *पेटलावद।* सेवा के वास्तविक स्वरूप को देखना है तो सेवा भारती द्वारा संचालित बड़ा घोसलिया प्रकल्प को देखा जाये, जहां बिना आडम्बर के सेवा कार्यो को गति दी जा रही है। जरूरतमंदों की सेवा का प्रकल्प देख कर आत्म संतुष्टी का अनुभव होता है। इस स्थान पर हो रहे कार्य हमारे लिये प्रेरणादायक है। यहां हर किसी को आकर वास्तविक सेवा का आनंद लेना चाहिए। उक्त बात लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के अध्यक्ष जीवन भंडारी ने सेवा भारती द्वारा संचालित बड़ा घोसलिया प्रकल्प में शनिवार को निःशुल्क  वॉटरप्रूफ स्कूल बेग और कॉपियां आदि वितरण करते हुए कही।


 *सभी  छात्रों  को स्कूल बेग व कॉपियां वितरीत की।* 

लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के द्वारा क्षेत्र की स्कूलों में निःशुल्क स्कूल बेग और कॉपियों का वितरण किया जा रहा है। जिसका उद्देश्य जरूरतमंद बच्चों तक व्यवस्था उपलब्ध करवा कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ना है। इसी क्रम में लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के द्वारा सेवा भारती द्वारा संचालित बड़ा घोसलिया प्रकल्प को चुना गया। जहां पर पहुंचकर लायंस क्लब के सदस्यों ने एक अच्छा अनुभव प्राप्त किया। इस प्रकल्प में चलाई जा रही सेवा गतिविधि और छात्रावास में निवासरत ऐसे बच्चों से मिले,जिनमें किसी के माता पिता नहीं है या किसी के माता पिता मजदूरी के लिए पलायन कर रहे है या किसी परिवार की आर्थिक स्थिति दयनीय है या जो बच्चें बचपन से शिक्षा की मुख्य धारा में नहीं आ पाये है। ऐसे बच्चों का चयन कर उन्हें शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़कर एक अच्छा नागरिक बनाने की दिशा में प्रयास किये जा रहे है।


 *शिक्षा के साथ रोजगार के अवसर।* 

पूरे हिंदू समाज के योगदान से सेवा भारती का यह प्रकल्प चलता है। जहां पर छात्रावास के साथ साथ स्वावलम्बन के लिए निःशुल्क व्यवसायिक प्रशिक्षण चलाये जाते है। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान किया जाता है। इसके साथ ही महिला सशक्तिकरण की दिशा में भी प्रयास किये जा रहे है। पेटलावद नगर से प्रथम बार लायंस क्लब ऑफ पेटलावद ग्रेटर के सदस्यों ने यहां आ कर सेवा गतिविधि में भाग लिया यह अच्छा प्रयास है।


 *चारणपुरा में भी स्कूल बेग वितरण।* 

लायंस क्लब पेटलावद ग्रेटर के द्वारा अपने सेवा संकल्प के तहत शिक्षा के प्रोत्साहन और जरूरतमंद बच्चों के लिए स्कूल बेग व कापीयों का वितरण किया जा रहा है। जिसके तहत वॉटरप्रूफ स्कूल बेग और  कापीयों का वितरण अलग अलग संस्थाओं में जरूरतमंदों को किया जा रहा है। इसी क्रम में प्रथम दिवस चारणपुरा प्राथमिक शाला में स्कूल बेग व कापीयां वितरीत की गई वहीं दूसरे दिन सेवा भारती के बड़ा घोसलिया प्रकल्प में वितरण किया गया। चारणपुरा में मुख्य अतिथि के रूप में नंदलाल प्रजापति सहित स्कूल स्टाफ उपस्थित रहा।  

 *पिपलखुंटा दर्शन किये।* 


इस अवसर पर लायंस क्लब के सदस्यो ने सेवा कार्य करने के पश्चात पीपलखुंटा मंदिर पर भगवान हनुमान जी के दर्शनों का लाभ भी प्राप्त किया। सेवा व धार्मिक यात्रा का एक दिवसीय आयोजन कर क्लब के सदस्यों ने भरपुर आनंद लिया। इस मौके पर क्लब के चार्टर अध्यक्ष लायन अनिल शर्मा,डिस्ट्रिक्ट चेयरपर्सन लायन सुरेश प्रजापति, लायन रविराज पुरोहित, लायन नवीन वैरागी, सचिव लायन वीरेंद्र भट्ट, कोषाध्यक्ष लायन लक्ष्मी वैरागी, डॉ. सुरेश प्रजापति,राजेश सिंधराज,धर्मेंद्र वैरागी,सुनिल राठौड,रेखा शर्मा, प्रेरणा पुरोहित,अनिता प्रजापति, उषा प्रजापति,अमिता भंडारी,रिंकू राठौड, किरण सिंधराज, जिज्ञासा भट्ट सहित प्रकल्प के व्यवस्था प्रमुख किशन मावी आदि उपस्थित रहे।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"