स्वास्थ्य व पोषण सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर थांदला व काकनवानी के स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान

Breaking Ticker

स्वास्थ्य व पोषण सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर थांदला व काकनवानी के स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान

 स्वास्थ्य व पोषण सूचकांकों में उत्कृष्ट प्रदर्शन पर थांदला व काकनवानी के स्वास्थ्य कर्मियों को मिला सम्मान





राजेश डामर | थांदला

झाबुआ जिले के थांदला एवं काकनवानी सेक्टर के स्वास्थ्य अधिकारियों व कर्मचारियों को नीति आयोग, भारत सरकार द्वारा संचालित "संपूर्णता अभियान" के अंतर्गत उत्कृष्ट कार्य हेतु सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन्हें स्वास्थ्य एवं पोषण सूचकांकों में उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए प्रदान किया गया।

सम्मान समारोह का आयोजन जिला स्तर पर किया गया, जिसमें कैबिनेट मंत्री निर्मला भूरिया, जिला कलेक्टर श्रीमती नेहा मीना, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी.एस. बघेल की गरिमामयी उपस्थिति रही।

सम्मानित अधिकारी-कर्मचारी

1. डॉ. बी. एस. डावर – CBMO, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र थांदला

2. श्री जॉन खराड़ी – BPM, थांदला

3. श्री कालूसिंह परमार – BCM, थांदला

4. डॉ. सोबान बबेरिया – सेक्टर मेडिकल ऑफिसर, PHC काकनवानी

5. श्री प्रवीण धमानिया – प्रभारी सेक्टर सुपरवाइज़र, काकनवानी

6. सुश्री महिमा मैडा – CHO, पलासडोर

7. श्री जीवनलालजी सोनी – CHO

8. श्रीमती रोशनी ओहारी – ANM, आंगलियापाड़ा

9. श्रीमती लाली बामनिया – ANM, SHC देवका

10. श्रीमती कानूड़ी मुनिया – आशा सहयोगिनी, क्लस्टर परवलिया

इन सभी कर्मियों ने समर्पण व मेहनत से कार्य करते हुए क्षेत्रीय स्वास्थ्य संकेतकों की संतृप्ति सुनिश्चित की और संपूर्णता अभियान को सफल बनाया।

कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने इस उपलब्धि को "टीम भावना, सामुदायिक सहभागिता एवं जमीनी रणनीतियों के सफल क्रियान्वयन" का प्रतिफल बताया।

काकनवानी सेक्टर प्रभारी पर्यवेक्षक ने कहा,

> "स्वास्थ्य सेवा केवल सेवा नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी है। हमारी आशा कार्यकर्ता, ANM, CHO और अन्य फील्ड स्टाफ के सामूहिक प्रयासों से ही यह सफलता संभव हो पाई है। यह पुरस्कार हम सभी के लिए प्रेरणा है।"

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"