*शिक्षक प्रकाश तिवारी के सेवानिवृत्त होने पर गरिमामयी आयोजन के साथ दी विदाई*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। शासकीय सेवा के दौरान अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना बड़ा चुनौती पूर्ण कार्य होता है विशेषकर शिक्षा से जुड़े हुए क्षेत्र में काम करना और मुश्किल है क्योंकि शिक्षक की कुशलता से ही विद्यार्थी शिक्षा के माध्यम से ही अपने भावी जीवन के लक्ष्य को हासिल करते हैं... यह बात प्राथमिक विद्यालय ठिकरिया में पदस्थ शिक्षक प्रकाश तिवारी के सेवानिवृत्त कार्यक्रम के अवसर पर प्रधान अध्यापक रमेश वाघेला ने व्यक्त किये ।
*पर्यावरण सरंक्षण में अमूल्य दिया योगदान*
कार्यक्रम के दौरान शिक्षक गोपाल पुरोहित ने कहा कि करीब 30 वर्षों से यहा पदस्थ प्रकाश तिवारी के द्वारा सामाजिक क्षेत्र में भी कई कार्य किये जिसमें पर्यावरण के क्षेत्र में विद्यालय परिसर के साथ-साथ देवस्थानों पर भी उनके द्वारा लगाए गए करीब 65 से अधिक पौधे जो आज वृक्षों का आकार ले चुके हैं यह उनकी कुशल कार्य प्रणाली का ही परिणाम है|
*किया सम्मानीत*
शिक्षक प्रकाश तिवारी अपने 30 वर्ष के सेवाकाल को पूर्ण कर 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हूए । उनकी सेवानिवृति के अवसर पर विद्यालय परिवार के द्वारा एक गरिमामयी सम्मान समारोह आयोजित करते हुए शिक्षक श्री तिवारी को पुष्पहार पहनाकर ,शाल श्रीफल भेंटकर ओर साफा बंधवाकर स्म्रति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया ओर उनके उज्ज्वल, स्वस्थ जीवन की कामना करते हुए बधाई दी।
*इनकी रही गरिमामयी उपस्थिति*
कार्यक्रम को रमेश बाखला,तोलिया मुन्निया, जितेंद्र सोलंकी, भरत चौधरी, राकेश गहलोत, ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उनकी कुशल कार्यप्रणाली की प्रशंसा की इस अवसर पर उन्हें विद्यालय परिवार के द्वारा शाल श्रीफल देकर सम्मानित किया कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं के अलावा पालकगण के अलावा विशेषकर मातृशक्ति भी बड़ी संख्या में उपस्थित थी |