रोटरी क्लब पेटलावद न्यू का अधिष्ठापन समारोह संपन्न अध्य्क्ष पदम् मेहता सहित पूरी कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ*

Breaking Ticker

रोटरी क्लब पेटलावद न्यू का अधिष्ठापन समारोह संपन्न अध्य्क्ष पदम् मेहता सहित पूरी कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ*

 *रोटरी क्लब पेटलावद न्यू का अधिष्ठापन समारोह संपन्न अध्य्क्ष पदम् मेहता सहित पूरी कार्यकारिणी ने ली सेवा की शपथ*

*सबकी भागीदारी से रोटरी क्लब न्यू नए प्रकल्पों के साथ जरूरतमंदों को लाभ पहचाना ही उद्द्देश्य ,बाटे चिकित्सा उपकरण*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद।रोटरी एक सेवा का प्रकल्प है, इसमें सब की भागीदारी निश्चित ही क्लब को नया आयाम देगी। यह क्लब सबसे युवा क्लब है और जोश से भरा हुआ है। निश्चित ही रोटरी क्लब न्यू पेटलावद नए सत्र और नए अध्यक्ष पदम मेहता व सचिव अल्पित गांधी के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कार्य करेगा।

यह बात पेटलावद रोटरी क्लब न्यू के अधिष्ठापन समारोह में मुख्य अतिथि की आसंदी से रोटरी 3040 के गवर्नर  सुशील मल्होत्रा ने कही। आपने कहा कि

 में और रोटरी 3040 हर संभव कोशिश करेंगे की पेटलावद में नए सेवा की प्रकल्प किए जाए। जिसका लाभ ठेठ निचले स्तर तक के व्यक्ति को मिले।

शपथ अधिकारी के रूप में रतलाम से डीजीई संस्कार कोठारी ने पदम मेहता को अध्यक्ष और अल्पित गांधी को सचिव  के साथ सभी पदाधिकारियों को  शपथ दिलाई। श्री कोठारी ने कहा कि रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के साथ-साथ डिस्ट्रिक्ट 3040 और रोटरी इंटरनेशनल की विचारधाराओं के साथ समाज सेवा के अच्छे प्रकल्प आयोजित करेंगे।  उन्होंने रोटरी डिस्ट्रिक्ट 3040 के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट्स के बारे में भी बताया गवर्नर सुशील मल्होत्रा आपके साथ हर पल उपलब्ध रहेंगे। 


*साथ मिलकर करेंगे सेवा प्रकल्प*

कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सीएमओ श्रीमती आशा भंडारी ने रोटरी के गत वर्ष के किए गए कार्यक्रमों की सराहना की और हर संभव मदद देने की बात कही। विशेष अतिथि रीजन कोऑर्डिनेटर  यशवंत भंडारी और सहायक मंडल अध्यक्ष सुशील मंडलेचा उपस्थित थे। कार्यक्रम को प्रारंभ करने के लिए सार्जेंट राजेश पाटीदार ने घोषणा की कार्यक्रम के प्रारंभ में रोटरी के चतुर्विद 

 मंत्र का वाचन कीर्तिश चाणोदिया ने किया उसके पश्चात सरस्वती माल्यार्पण कर और राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम को प्रारंभ किया गया।


*सुरीले अंदाज में सभी का स्वागत किया*

रोटरी क्लब के नवनियुक्त अध्यक्ष पदम मेहता ने अपने उद्बोधन में सबसे सहयोग की अपील करते हुए कहा कि में पूरी कोशिश करूंगा कि इस कार्यकाल को सभी के सहयोग से स्वर्णिम बना सकूं। और समाज सेवा के नए प्रकल्प प्रारंभ कर एक मिसाल कायम कर सकूं। अपने सूरीले अंदाज में पदम मेहता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

संस्थापक अध्यक्ष राहुल मुथा ने कहा कि क्लब की स्थापना सन 2017 में मेरे द्वारा की गई थी और आज यह 2025 में 8 वर्ष के पश्चात वटवृक्ष के रूप में कार्य कर रहा है में पूरी टीम का आभार व्यक्त करता हूं कि उन्होंने इस क्लब को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया।


*चिकित्सा उपकरण भेंट किए*

रोटरी क्लब न्यू के रोटरी चिकित्सा उपकरण केंद्र को समाजसेवी जयंतीलाल मेहता की तरफ से फोल्डेबल पलंग, क्लब की तरफ से फोल्डेबल पलंग, समाजसेवी अनिल मेहता की तरफ से व्हीलचेयर भेंट की गई।समारोह में  लायंस क्लब के अध्यक्ष गजेंद्र काग सचिव विकास चौहान , लायंस क्लब ग्रेटर के अध्यक्ष जीवन भंडारी समाजसेवी संजय गादिया एवं पत्रकार साथी विशेष रूप से मौजूद रहे। 


*पदभार ग्रहण करवाया*


स्वागत भाषण पूर्व अध्यक्ष संजय मेहता ने दिया। मुख्य अतिथि सुशील मल्होत्रा का परिचय पूर्व अध्यक्ष रोटेरियन रोहित कटकानी ने दिया। डीजीई संस्कार कोठारी का परिचय रोटेरियन पूर्व अध्यक्ष रवि मेहता ने दिया। पूर्व अध्यक्ष संजय मेहता व पूर्व सचिव अरुण मेहता ने नएअध्यक्ष पदम मेहता व नए सचिव अल्पित गांधी को रोटरी पिन लगाकर पदभार ग्रहण करवाया।  उसके साथ ही  शुभम मुरार को रोटरी पिन लगाकर सदस्यता ग्रहण करवाई ।

*इनकी रही गरिमामय उपस्थिति*


 समारोह में रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के अनूप मेहता, संजय बरबेटा, निलेश मेहता, आभास सोलंकी, ओम सोनी, संजय पी लोढ़ा, वीरेंद्र चौहान,  मयंक मोदी , नयन भंडारी, राहुल मंडलोई,इनर व्हील क्लब की अध्यक्ष श्रीमती वर्षा अनूप मेहता,  सचिव पूजा ओम सोनी के साथ पूरी टीम उपस्थित थी।

*रोटरी क्लब झाबुआ ने किया सम्मान*


 साथ ही रोटरी क्लब झाबुआ केवरीष्ट  यशवंत भंडारी , एडवोकेट उमंग सक्सेना  वर्तमान अध्य्क्ष मनोज पाठक ,सचिव अंकित गुप्ता भी विशेष रूप से  उपस्थित रहे ओर नवीन कार्यकारिणी को शुभकामनाएं देते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किया आयोजन का सफल  संचालन राहुल मुथा ने किया व आभार अल्पित गांधी ने माना।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"