*स्वर्गीय शकुंतला देवी मुथा की पुण्यतिथि पर फल एवं बिस्किट का वितरण*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद।शकुंतला देवी मुथा की तृतीय पुण्यतिथि के स्मरण में सिविल अस्पताल में मरीजो को रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के द्वारा फल बिस्किट वितरित किये गये रोटरी क्लब के संस्थापक अध्यक्ष राहुल मुथा ने बताया कि माताजी की पुण्यतिथि पर हर वर्ष की तरह समाज सेवा के प्रकल्पों जैसे चिकित्सा शिविर गरीबों को कपड़े वितरित करने के साथ उनका पुण्य स्मरण किया जाता है।
उल्लेखनीय है कि स्व. श्रीमती मुथा 3 वर्ष पूर्व संथारा ग्रहण करके मोक्ष की ओर अग्रसर हुए थे। सिविल अस्पताल मे आयोजित कार्यक्रम में रोटरी क्लब न्यू पेटलावद के अध्यक्ष पदम मेहता पूर्व अध्यक्ष रवि मेहता पूर्व अध्यक्ष अनूप मेहता, असिस्टेंट गवर्नर रोहित कटकानी, रोटेरियन संजय लोढ़ा, रोटेरियन राजेश पाटीदार पूर्व अध्यक्ष संजय मेहता, रोटेरियन शुभम मुरार आदि इस सेवा प्रकल्प में शामिल हुए।