भारतीय पशुपालक नेटवर्क द्वारा पशुपालकों की एक दिवसीय बैठक का हुआ आयोजन

Breaking Ticker

भारतीय पशुपालक नेटवर्क द्वारा पशुपालकों की एक दिवसीय बैठक का हुआ आयोजन






राजेश डामर थांदला 

आज दिनांक 19 जुलाई 2025 को भोला सिनेमा होटल थांदला झाबुआ में भारतीय पशुपालक नेटवर्क समिति द्वारा एक दिवसीय पशुपालकों की बैठक का आयोजन किया गया उक्त कार्यक्रम में थांदला तहसील के थांदला बीड़ महूडीपाडा छोटी धामनी मियाटी  भीमकुंड थेथम पिपलोदा बड़ा पिपलोदा छोटा नौगांव बेड़ावा मुझाल वालाखोरी खोखर खानदन छोटी धामनी खजूरी व अन्य गांव के लगभग 65 से ज्यादा  लोगों ने भाग लिया  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मालधारी महिला संगठन गुजरात से नीता बेन व राष्ट्रीय पशु पालक नेटवर्क समिति से भावना देसाई वह दक्षिणी एशिया पशुपालक संघ से मेघा बहन राजस्थान रायका विकास संगठन से वगता राम तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता आनंद सिंह भाभर ने की नीता बहन ने 2026 मालधारीय वर्ष के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा भावना बहन ने राष्ट्रीय पशु पालक नेटवर्क समिति का मध्य प्रदेश में गठन व मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की तथा वक्ताराम  देवासी ने पशुपालकों की मुख्य चुनौतियां के बारे में विस्तार से चर्चा की गई सुशीला बहन ने पशुपालक बहनों की विस्तार से चुनौतियों के बारे में विस्तार से चर्चा की तथा पशुओं में पाई जाने वाली बीमारी के बारे में चर्चा की इसी तरह अन्य वक्ता बहादुर सिंह दिनेश भाई खोखर देवीलाल जी दिलीप की हत्या दिल्ली सुनील जी आदि साथियों ने अपने-अपने विचार रखें तथा आगामी आयोजन बनाई मध्य प्रदेश में भी IPCN कमेटी का गठन किया गया जो आगे इस मुद्दों को राज्य स्तर तक ले जाएंगे तथा कार्यक्रम का समापन दिलीप जी ने नारे वह गीत के माध्यम से किया गया

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"