*आने वाली पीढ़ी को संस्कारवान बनाने अखिल विश्व गायत्री परिवार आयोजित कर रहा गर्भोत्सव संस्कार का आयोजन*
*आज हो रहा भव्य आयोजन व यज्ञ, तैयारिया पूर्ण, केबिनेट मंत्री करेगी शिरकत*
(मनोज पुरोहित)
पेटलावद। भारतदेश को सभ्यता संस्कृति, ओर संस्कारो का देश माना जाता है । हमारे देश मे हिन्दू समाजजन के क़ई संस्कारों को ,पौराणिक काल से सनातनी समाज मे किये जाने की व्यवस्थाएं रही है । जैसे विवाह संस्कार, अन्नप्राशन सँस्कार, नामकरण संस्कार, उपनयन जनेऊ संस्कार, ओर मृत्यु उपरांर अंतिम दाह संस्कार किये जाते है । इसी तरह गर्भवती स्त्री के लिये भी गर्भोत्सव संस्कार की परंपरा हमारे सनातनी समाज मे सम्पन्नन कराई जाती है ।
*संस्कारवान संतान के लिये गायत्री परिवार कर रहा गर्भोत्सव संस्कार*
इसी क्रम में *अखिल विश्व गायत्री परिवार की महत्वाकांक्षी योजना*
*"आओ गढ़े संस्कारवान पीढ़ी"*
के अंतर्गत गायत्री शक्तिपीठ पेटलावद द्वारा 19 जुलाई 2025 शनिवार को 24 कुंडीय गायत्री महायज्ञ के साथ वृहद स्तर पर "गर्भोत्सव संस्कार" का आयोजन रखा गया है इसमें गर्भवती माता बहनों का यह संस्कार संपन्न होगा ताकि आने वाली संतान संस्कारवान बने।
*केबिनेट मंत्री कि रहेगी गरिमामयी उपस्थिति*
*इस महत्वपूर्ण आयोजन में हमें महिला बाल विकास मंत्री माननीय निर्मला दीदी भूरिया का भी सन्निध्य प्राप्त होगा।*
आप सभी से गायत्री परिवार निवेदन करता है कि आप अपने आसपास की गर्भवती माता बहनों को इस कार्यक्रम में लाकर उनका यह संस्कार संपन्न करवाए उक्त कार्यक्रम पूर्णतः निःशुल्क रहेगा।
*भव्य आयोजन की तैयारी हुई पूर्ण*
उक्त कार्यक्रम स्थलउदय गार्डन पेटलावद* में समय प्रातः 10 बजे से आज शनिवार 19 जुलाई को आयोजित होने जा रहा है जिसमे मुख्य अतिथि सुश्री निर्मला भुरीया केबिनेट मंत्री मप्र शाशन भोपाल रहेगी उक्त भव्य और अनूठे आयोजन की तेयारिया गायत्री परिवार के द्वारा पूर्ण कर ली गई है।