*एआयजे के राष्ट्रीय अध्य्क्ष विक्रम सेन की माताजी श्रीमती सुलोचना सेन की श्रद्धाजंलि सभा ओर पगड़ी में पहुचे केबिनेट मंत्री नागरसिंह चोहान ,कि श्रदांजलि अर्पित*
*माताजी की स्मृति में विश्राम घाट , मन्दिर निर्माण सहित सामाजिक कार्यो में बड़ी राशि खर्च करने की सेन परिवार ने कि घोषणा
*दूरदराज से पहुचे नामीगिरामी पत्रकारो, ओर नामचीन हस्तिया, पदाधिकारी, ओर गणमान्य नागरिको ने दी श्रद्धाजंलि*
,,मनोज पुरोहित,मनोज उपाध्याय,राजेश डामर,,,
झाबुआ/अलीराजपुर । वरिष्ठ पत्रकार, भारतीय पत्रकार संघ AIJ के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेनजी एवं नवीन सेनजी, राकेश सेनजी अलीराजपुर (मप्र.) की पूज्य माताजी तथा विनोद तंवर की बहनजी, स्वर्गीय कमलकिशोर जी सेन एडवोकेट की पत्नी श्रीमती सुलोचनाजी सेन का गत दिनों स्वर्गवास हो गया था।
जिनके निधन की सूचना से पत्रकार जगत में शोक का माहौल छा गया था । सेन परिवार की इस दुःख की घड़ी में सभी एआईजे संगठन एवम समस्त पत्रकारगण कि ओर से सेन परिवार को दिलासा देने ओर दिवंगत आत्मा को भावभीनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि का क्रम निरन्तर जारी है।
*अलीराजपुर मे आयोजीत हुई श्रद्धांजलि सभा, अर्पित की पुष्पाजंलि*
गुरुवार 25 जनवरी को अलीराजपुर के राजवाड़ा स्थित श्री सिधेश्वर हनुमान मन्दिर बालाजी गार्डन में सामाजिक पगड़ी एवम श्रधांजलि सभा का आयोजन किया गया ।जिसमें सेन परिवार के परिवारजन, समाजजन ओर ईस्ट मित्रों शहित क्षेत्र की सामाजिक, राजनीतिक, ओर धार्मीक सनसंस्थाओ से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने श्रदांजलि अर्पित की।
*केबिनेट मंत्री और जनप्रतिनिधीयों ने दी श्रधांजलि*
श्रधांजलि सभा में प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नागरसिंह चोहान, भाजपा नेता किशोर शाह, कांग्रेस नेता महेश पटेल, पूर्व विधायक मुकेश पटेल, मुक़ामसिह किराड़े, सही क़ई जनप्रतिनिधियों ने श्रीमती सुलोचना सेन को श्रधांजलि अर्पित कि ओर विक्रम सेन व सेन परिवार के दुःख में भाग लेकर दिवंगत माताजी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर श्रधांजलि अर्पित की।
*दूरदराज से पहुँची मीडिया और पत्रकार जगत की हस्तियां*
इसके अलावा पत्रकार जगत से जुड़े नामी गिरामी पत्रकारगण, सम्पादक , ब्यूरो चीफ सहित प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से जुड़े पत्रकार व भारतीय पत्रकार संघ के क़ई प्रदेशों के पदाधिकारियों सहित प्रदेश ईकाई के पदाधिकारियों ओर झाबुआ जिले के पत्रकारों और पदाधिकारीयो ने माताजी श्रीमती सुलोचना सेन को पुष्प अर्पित कर श्रधांजली अर्पित की ।
*स्मृति में विश्राम घाट ओर स्कूल परिसर मे निर्माण की घोषणा*
भारतीय पत्रकार संघ ए आय जे के राष्ट्रीय अध्यक्ष विक्रम सेन ओर सेन परिवार ने अपनी माताजी श्रीमती सुलोचना सेन की स्मृति में 01 लाख के रुपये की राशि सामाजिक कार्यो में सहयोग देने के अलावा 01 लाख रुपये की राशि विश्राम घाट के निर्माण ओर सरस्वती शिशु मन्दिर परिसर में मन्दिर निर्माण पर खर्च करने की घोषणा भी की।