*शीतलामाता मन्दिर पर जाने के मार्ग पर किया अतिक्रमण किया जनता से विवाद, वार्ड 13 के रहवासियो ने सोपा तहसीलदार को आवेदन*
*कलेक्टर है व्यवस्थापक है जमीन के, मन्दिर की भूमि भी अतिक्रमण की चपेट मे*
पेटलावद। नगर में निजी और सरकारी जमीनों पर अतिक्रमण करने वालों की बाढ़ से लगी हुई है। अतिक्रमणकर्ताओ के हौसले इतने बुलंद है कि अब मंदिरों की सरकारी जमीनों के पर भी अतिक्रमण करने से बाज नहीं आ रहे हैं और अतिकर्मण के खिलाफ बोलने वालों पर उल्टा लोग विवाद कर रहे हैं ।
*श्री राम मंदिर के भूमि व्यवस्थापक कलेक्टर झाबुआ की भूमि पर कर रहै कब्जा*
ऐसा ही एक मामला पेटलावद के वार्ड नंबर 13 राम मोहल्ला में सामने आया है ।जहां कलेक्टर महोदय व्यवस्थापक झाबुआ का अति प्राचीन श्री राम मंदिर स्थित है इस राम मंदिर की शासकीय भूमि भी है । जो मंदिर से लगी हुई भी है। इस भूमि पर कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर मकान बना लिया गया है एवं कब्जा करने का प्रयास किया गया इसके संबंध में पूर्व में भी पुजारी ओर मन्दिर के भक्तों के द्वारा एसडीएम और कलेक्टर को सूचना दी गई थी। लेकिन तत्समय प्रशाशन ने क़ई कार्यवाही
*शीतलामाता मंदिर पर जाने के मार्ग को अतिक्रमण कर रोका*
कल शुक्रवार रात्रि में इसी मंदिरसे लगे हुए शीतला माता मंदिर पर आने-जाने के मार्ग पर वार्ड के ही कुछ लोगों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर आने-जाने का मार्ग बंद कर दिया गया। जब ग्रामीण लोग इस अतिक्रमण को हटाने के लिए और मार्ग खोलने के लिए मंदिर पर जाने के लिए मार्ग देने की बात कहने के लिए ओर संबंधित परिवार को समझाने के लिये गए गए तो उल्टा उन लोगों के द्वारा सभी लोगों से विवाद किया गया
*तहसीलदार को सोपा ज्ञापन*
इस बात को लेकर वार्ड वासियों
और राम भक्तों तथा शीतला माता मंदिर के जाने वाले भक्तों के द्वारा एक ज्ञापन शनिवार सुबह एसडीएम पेटलावद के नाम से तहसीलदार हुकुम सिंह निगवाल को सोपा है ।।ज्ञापन देते हुए वार्ड वासियों ने सरकारी जमीन एवं मंदिर की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त कराकर शीतला माता मंदिर पर जाने आने के मार्ग को खोलने की मांग करते हुए अतिक्रमण कर्ताओं पर सखत कानूनी कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।
*तत्काल कार्यवाही हो*
जनता में आक्रोश को देखते हुए तहसीलदार ने तत्काल मौके पर जाकर पटवारी को जांच के निर्देश दिए है।