राजपूत समाज के वरिष्ठ, सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णसिह राठौर का हुआ दुःखद निधन*

Breaking Ticker

राजपूत समाज के वरिष्ठ, सेवानिवृत्त शिक्षक कृष्णसिह राठौर का हुआ दुःखद निधन*

 *राजपूत समाज के वरिष्ठ, सेवानिवृत्त शिक्षक  कृष्णसिह राठौर का हुआ दुःखद निधन*


*दी श्रधांजलि*


पेटलावद। बेकलदा निवासी राजपूत समाज के वरिष्ट  ,ओर सेवानिवृत्त शिक्षक  कृष्णसिंहजी राठौर   हाल मुकाम बरबेटा कॉलोनी पेटलावद का  दुखद निधन बुधवार को हो गया । जिनकी अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में समाजजन ओर गणमान्य नागरिक शामिल हुये । पम्पावती नदी के तट पर स्थित मुक्तिधाम में   पुत्र सीमांतसिह राठौर लाला ने मुखाग्नि दी । स्व राठौर के निधन पर नगरवासियों ओर समाजजनों ने श्रधांजलि अर्पित की ।


 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"