सन्त रवीदास समाज आयोजित कर रहा तुलसी विवाह

Breaking Ticker

सन्त रवीदास समाज आयोजित कर रहा तुलसी विवाह

 *सन्त रवीदास समाज आयोजित कर रहा तुलसी विवाह*

*देवउठनी एकादशी पर होगा आयोजन ,लेवे धर्म लाभ*

(मनोज पुरौहित)

पेटलावद। धर्मनगरी पेटलावद में आए दिन कोई ना कोई धार्मिक आयोजन होते रहते हैं ।


*रवीदास समाज कर रहा आयोजन*

इसी क्रम में 23 नवंबर देवउठनी एकादशी  के दिन पेटलावद के रवीदास समाज द्वारा भव्य तुलसी विवाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है।



*निकलेगी बारात होगा विवाह*


 उल्लेखनीय है कि देवउठनी एकादशी के दिन तुलसी विवाह का बड़ा पुण्य लाभ माना जाता है इसी क्रम में पेटलावद के रेदास समाज के द्वारा तुलसी विवाह का आयोजन किया जा रहा है  


माधव कॉलोनी स्थित श्री  शंकर महादेव मंदिर से भगवान की बारात प्रातः 11 बजे गाजे बाजे ओर भव्यता के साथ अम्बेडकर बस्ती( नई बस्ती ) वार्ड क्रमांक 8 में स्थित  सन्त रविदास मंदिर पर पहुंचेगी जहां पर विधि विधान के साथ  तुलसा जी का विवाह संपन्न होगा। 


       *लेवे धर्म लाभ*

संत रविदास समाज  पेटलावद के द्वारा आयोजित होने वाले इस समारोह के लिए विधि विधान से पूरी तैयारी की जा रही है और साथ ही आमंत्रण पत्रिकाएं भी बाटकर  सभी नगर वासियों को इस विवाह आयोजन में और पुण्य लाभ लेने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"