*ओमप्रकाश जी रामावत का हुआ दुःखद निधन*
,,,मनोज पुरोहित,,
पेटलावद,,,,लायंस क्लब पेटलावद सेंट्रल के अध्यक्ष व पटवारी *यश रामावत* के पूज्य पिताजी *श्री ओम प्रकाश जी रामावत* (फूफाजी) का सोमवार को आकस्मिक निधन हो गया। जिनकी अंतिम यात्रा *
21 नवम्बर मंगलवार* को निज निवास *दामोदर कालोनी नमन रेसीडेंसी* के पास से सुबह *10.30 बजे* निकलेगी।
मिलनसार व्यक्तित्व के धनी ओर ब्राह्मण समाज के वरिष्ठ श्री रामावत के निधन से समाज और परिजनों सहित पूरे नगर मे शोक की लहर है।