चुनाव आयोग की मुहिम ओर प्रयासों को मिली सफलता, पहली बार वरिष्ठ नागरिकों ओर दिव्यांगों के घर जाकर मतदान* *कलेक्टर तन्वी हुड्डा ओर एसडीएम अनिल कुमार राठौर के सार्थक प्रयास क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों ओर दिव्यांगों का शत प्रतिशत करवाया मतदान*

Breaking Ticker

चुनाव आयोग की मुहिम ओर प्रयासों को मिली सफलता, पहली बार वरिष्ठ नागरिकों ओर दिव्यांगों के घर जाकर मतदान* *कलेक्टर तन्वी हुड्डा ओर एसडीएम अनिल कुमार राठौर के सार्थक प्रयास क्षेत्र में वरिष्ठ नागरिकों ओर दिव्यांगों का शत प्रतिशत करवाया मतदान*

 *चुनाव आयोग की मुहिम ओर प्रयासों को  मिली सफलता,    पहली बार वरिष्ठ नागरिकों ओर दिव्यांगों के घर जाकर  मतदान*

*कलेक्टर तन्वी हुड्डा ओर एसडीएम अनिल कुमार राठौर के सार्थक प्रयास क्षेत्र में  वरिष्ठ नागरिकों ओर दिव्यांगों का शत  प्रतिशत  करवाया मतदान*

*डाक मतपत्र से कर्मचारियो का मतदान भी जोरदार ओर जारी*

*जनता का , जनता से,  जनता के लिये मजबूत लोकतंत्र के लिये जरूर करे मतदान*

(मनोज पुरोहित)

पेटलावद,,, हमारे सविधान का मूल उद्देश्य मजबूत लोकतन्त्र की स्थापना है , ओर मजबूत लोकतंत्र के लिए भारत देश मे देश के नागरिकों को  मतदान ओर  चुनावी प्रक्रिया का अधिकार दिया गया है ।


*मजबूत लोकतंत्र के लिये जरुरी है मतदान*

 विश्व के अन्य देशों की तुलना में  देश मे जनता का ,जनता से ,जनता के लिये मूल मंत्र के आधार पर चुनावी प्रक्रियाओं की व्यवस्था की गई  है ।इसलिये चुनाव आयोग का हर बार यह प्रयास रहता है कि अधिक से अधिक मतदाता लोकतन्त्र  के स्थापना की इस प्रकिया में अपनी सहभागिता निभाये , ओर अधिक से अधिक मतदान करे  ।

*कलेक्टर ओर एसडीएम ओर कर्मचारियों के सार्थक प्रयास*

 मतदाताओं को अपने

 मताधिकार का प्रयोग करने ओर मतदान के लिए प्रेरित करने  के लिये मप्र चुनाव आयोग के निर्देश पर  क़ई स्वीप प्लान भी निरंतर चलाये गए झाबुआ जिले की बात करे तो  जिला निर्वाचन अधिकारी ओर कलेक्टर तन्वी हुड्डा ,सीईओ जिला सीईओ ओर नोडल अधिकारी स्वीप प्लान रेखा राठौर     

सहित जिला स्तर के समस्त अधिकारी और पेटलावद क्षेत्र के एसडीएम ओर रिटर्निग अधिकारी अनिल कुमार राठौर, सहायक रिटर्निग अधिकारी ओर तहसीलदार हुकुमसिंह निगवाल,  बी के सालवी , सीएमओ आशा भण्डारी ओर चुनावी कार्य से जुड़े सभी अधीकारी, कर्मचारी , बीएलओ के द्वारा लगातार  मतदान के लिये प्रेरित करने ओर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिये जमीनी स्तर पर अथक ओर सार्थक प्रयास किये गए है ।

*बढेगा मतदान का प्रतिशत, कयास*

 

ओर इन्ही  प्रयासों के कारण इस बार 17 नवंबर  को होने वाले मतदान का प्रतिषत बढ़ने के कयास लगाए जा रहे है।


*वरिष्ठ ओर दिव्यांगों के लिये की गई पहल सराहनीय*


 17 नवबर के पूर्व भी चुनाव आयोग के इस बार दिए गए निर्देशो ओर नवीन प्रयासों के तहत पेटलावद क्षेत्र के वरिष्ठ मतदाताओं 80 +ओर दिव्यांग मतदाताओं को घर पर जाकर वोटिंग कराने की पहल  में पेटलावद क्षेत्र से शत प्रतिशत मतदान के आंकड़े आये है । उललेखनीय है कि वरिष्ठ नागरिक ओर दिव्यांग के कुल 39 मतदाताओं में से 38 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया है। 01 मतदाता का निधन हो चुका है इस तरह से दिव्यांग ओर वरिष्ठ मतदाताओ को वोटिंग प्रतिषत बेहतरिन रहा है जो एसडीएम राठौर ओर   तहसीलदार निगवाल, नायब तहसीलदार बीके सालवी ,सीईओ राजेश दीक्षित  ओर पुरि चुनावी  टीम के सार्थक प्रयासों का परिणाम है।


*डाक मतपत्र से कर्मचारी कर रहे मतदान*


इसके अलावा इस बार सरकारी कर्मचारियों को भी अनिवार्य रूप से  मतदान के लिये प्रेरित किया जा रहा है। जिसके लिए  चुनावी ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को मतदान के लिये  पोस्टल बैलेट डाक मतपत्र  जारी किए गए है ।कर्मचारियों के द्वारा भी इस बार मतदान अनिवार्य रुप से किया गया जो मतदान के प्रतिशत बढ़ाने में  अहम भूमिका निभाएगा ।इन प्रयासों के लिये जिला और अनुभाग के अधिकारियो ओर कर्मचारियों के प्रयास काबिल ए तारीफ है।

 



 

मध्यप्रदेश़ के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177 मध्यप्रदेश के सभी जिलों में संवाददाता की आवश्यकता है इच्छुक व्यक्ति ही संपर्क करें 7697811001,7869289177
"
"