मेट्रो एजुकेशन एकेडमी विद्यालय थांदला में
गुरुपूर्णिमा उत्सव मनाया गया
थांदला,,
विद्यालय के संचालक द्वारा मां सरस्वती जी और महर्षि वेद व्यास जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया
विद्यालय के नर्सरी के बच्चों द्वारा अपनी माताओं को तिलक लगा कर पुष्प अर्पित कर के उनकी पूजा की । विद्यालय की सीनियर शिक्षिका वंदना छाजेड़ ने बच्चों को बताया कि गुरुपूर्णिमा का वास्तविक अर्थ गुरु+पूर्ण+मां अर्थात सर्वप्रथम मां ही गुरु होती है। कक्षा पहली से आठवी के विद्यार्थियों द्वारा गुरु की महिमा का वर्णन कविता, श्लोक, गीत और सांस्कृतिक प्रस्तुति देकर प्रकट किया ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा गुरु के रूप में विद्यालय के शिक्षकों का तिलक लगा कर पुष्प वर्षा अर्पित कर गुरुओं के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।इस अवसर पर विद्यालय का वार्षिक कैलेंडर का विमोचन भी विद्यालय के स्टॉफ द्वारा किया और विद्यार्थियों को वितरित किए।
कार्यक्रम में विद्यालय के संचालक व शिक्षक , शिक्षिकाएं उपस्थित रही । कार्यक्रम का संचालन विद्या भदाले और आभार विभा जैन ने माना